विधवा पेंशन फर्जीवाड़ा: कमिश्नर के पत्र के बाद हरकत में आए अधिकारी
बरेली, अमृत विचार। रामनगर ब्लॉक के गोठा खंडुआ गांव में 46 विवाहिताओं के पतियों को कागजों में मारकर विधवा पेंशन का लाभ देने के मामले में वसूली की रफ्तार काफी सुस्त है। एफआईआर के बाद सभी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने डीएम को पत्र लिखकर कार्यवाही की प्रगति पूछी है। इस पत्र के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी ने वसूली के लिए रिमांइडर भेजा है।
सितंबर में गोठा खंडुआ में अपात्र महिलाओं को विधवा पेंशन देने का मामला सामने आया था। तीन दलालों पर एफआईआर के बाद डीएम रविंद्र कुमार की सख्ती से कई जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। सभी अपात्र महिलाओं से विधवा पेंशन की रकम की वसूली के आदेश दिए गए थे लेकिन अभी तक सिर्फ दो महिलाओं से ही वसूली हो सकी है।
पिछले दिनों कमिश्नर ने कार्रवाई की जानकारी के लिए डीएम को पत्र लिखा था। जिला प्राेबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने बताया कि कमिश्नर का पत्र आया है। सभी अपात्र महिलाओं से वसूली के लिए रिमाइंडर भेजा गया है। कार्रवाई के लिए भी पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीजेपी ने कहा- विकसित भारत का बजट, विपक्ष बोला- पूंजीपतियों को और अमीर करने की मंशा
