बदायूं: चरस के साथ बरेली के तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं/कादरचौक, अमृत विचार: संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना कादरचौक पुलिस ने बाइक सवार तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 370 ग्राम चरस बरामद हुई। उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की गई। वह बरेली के रहने वाले हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया और बाइक को सीज किया।

थाना कादरचौक पुलिस गुरुवार को बिचौला पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक से तीन लोग आते नजर आए। पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए हाथ दिया लेकिन वह बाइक मोड़कर वापस जाने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दौड़कर बाइक सवारों को पकड़ लिया। 

तलाशी लेने पर उनके पास से चरस बरामद हुई। तीनों को पकड़कर थाने ले जाया गया। जहां उन्होंने अपना नाम बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में डेलापीर के पास एमईएस कॉलोनी निवासी अमन दिवाकर पुत्र वीरेंद्र दिवाकर, थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव सैदपुर सरौरा निवासी नितिन गंगवार पुत्र रविंद्र सिंह गंगवार और थाना प्रेमनगर के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी निशांत श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव बताया।

तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज गया है। गिरफ्तारी करने वालों में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक महेश कुमार, सिपाही आकाश कुमार, शेखर जावला, मोहित कुमार और शिव कुमार रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को उम्रकैद

संबंधित समाचार