जापान एयरपोर्ट पर निप्पॉन एयरवेज के दो यात्री विमानों के बीच मामूली टक्कर, सभी सुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

टोक्यो। जापान के इटामी हवाई अड्डे पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब ऑल निप्पन एयरवेज़ (एएनए) के दो यात्री विमानों के बीच मामूली टक्कर हो गयी। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हवाई अड्डा संचालक कंसाई एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्थानीय समायानुसार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर घरेलू टर्मिनल में दो एएनए विमानों के दाहिने पंख आपस में टकराने से यह दुर्घटना हुई।

 जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दोनों ही विमानों पर यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे लेकिन गनीमत यह रही कि दोनों विमानों में सवार यात्रियों या चालक दल के किसी सदस्य को किसी भी तरह की चोट नहीं आयी। एएनए की ओर से जारी बयान में बताया गया कि उड़ान संख्या 1637 गेट पर प्रस्थान की प्रतीक्षा कर रही थी, और उड़ान संख्या 422 लैंडिंग के बाद गेट में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी, तभी दोनों विमानों के दाहिने पंख टकरा गए। दुर्घटना के कारण इटामी हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली या पहुंचने वाली लगभग 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसे ओसाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है, यह जापान के कंसाई क्षेत्र का प्राथमिक क्षेत्रीय हवाई अड्डा है।

 टक्कर के कारण और परिस्थितियों की विस्तृत जांच अभी भी जारी है। पिछले महीने, न्यू ज्ञातव्य है कि चिटोज़ हवाई अड्डे से टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे की ओर जा रहा जापान एयरलाइंस का एक यात्री विमान हनेडा में उतरने के बाद जापान तटरक्षक विमान से टकरा गया, जिससे दोनों विमानों में आग लग गई थी। 

यात्री विमान में सवार सभी 379 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन जापान तट रक्षक विमान में सवार छह चालक दल के सदस्यों में से पांच की मौत हो गई, जबकि भागने में सफल रहा कप्तान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना के कारण 300 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। एक अलग दुर्घटना में, 16 जनवरी को होक्काइडो के उत्तरी प्रान्त में न्यू चिटोस हवाई अड्डे पर एक कोरियाई एयर विमान और एक कैथे पैसिफिक विमान मामूली रूप से टकरा गए, जिससे जनता के बीच सुरक्षा संबंधी चिंताएँ बढ़ गईं, हालाँकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी।

ये भी पढ़ें:- म्यांमार हिंसक हमलों में करीब छह महीनों के भीतर कुल 520 की मौत

संबंधित समाचार