शाहजहांपुर: बिजली उपकेंद्र में तोड़फोड़ के बाद थाने में हमला, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर,अमृत विचार। बिजली नहीं आने पर पूर्व प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ उपकेंद्र पर तोड़फोड़ करने के साथ ही लाइनमैन से मारपीट की। इसके बाद प्रधान समर्थकों ने थाना घेर लिया और इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। इसमें इंस्पेक्टर के अलावा चार पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस मामले में उपकेंद्र के जेई …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। बिजली नहीं आने पर पूर्व प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ उपकेंद्र पर तोड़फोड़ करने के साथ ही लाइनमैन से मारपीट की। इसके बाद प्रधान समर्थकों ने थाना घेर लिया और इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। इसमें इंस्पेक्टर के अलावा चार पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

इस मामले में उपकेंद्र के जेई और इंस्पेक्टर की तरफ से आठ नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, लूटपाट, जानलेवा हमला, मारपीट समेत अन्य संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र राठौर को गिरफ्तार कर लिया है।

हमजापुर निवासी पूर्व प्रधान महेंद्र राठौर तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा का चालक है। गुरुवार शाम को महेंद्र राठौर विधायक के घर से अपने गांव के पास पहुंचा तो उसने देखा कि गांव में बिजली नहीं आ रही है। वह अपने तीन-चार साथियों के बिजली उपकेंद्र पर पहुंच गया। बिजली नहीं आने की बात को लेकर उसकी उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन शिवेंद्र और रमन से नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद महेंद्र गांव गया और दर्जनों समर्थकों के साथ उपकेंद्र पर हमला बोलकर तोड़फोड़ की और लाइनमैनों से मारपीट की।

मौके पर पीआरवी 112 टीम पहुंच गई। घायल लाइनमैनों को लेकर थाने पहुंच गई। महेंद्र ग्रामीणों के साथ थाने पहुंच गया और उसने थाने को घेराव कर लिया। इंस्पेक्टर गोविंद सिंह और पुलिसकर्मियों ने विरोध किया तो महेंद्र समेत अन्य ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, सिपाही हर्ष, सूरज, सुनील घायल हो गए। अन्य पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भाग गए।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी संजय कुमार फोर्स के साथ थाने पहुंच गए। देर रात एसपी सिटी ने फोर्स के साथ आरोपियों की गिफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी अपने घरों में ताला डालकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर और जेई गजेंद्र पाल की तहरीर पर महेंद्र राठौर, नरेश कुमार, पातीराम, पप्पू, सुभाष, अनिल, दयाशंकर समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

सीओ महेंद्र कुमार सुबह से ही थाने में डटे हुए हैं। पीएसी को थाने में तैनात कर दिया गया है। दोपहर में पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान महेंद्र राठौर को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ चल रही है।

संबंधित समाचार