Kanpur: गूगल में सर्च किया टाटा प्ले का नंबर, तो ठग गए पांच लाख रुपये...जानें पूरा मामला...

कानपुर में एक युवक से पांच लाख रुपये ठग लिये गये।

Kanpur: गूगल में सर्च किया टाटा प्ले का नंबर, तो ठग गए पांच लाख रुपये...जानें पूरा मामला...

एक पीड़ित के घर टीवी पर डिजनी हॉट स्टार न आने पर उसने गूगल पर टाटा प्ले का नंबर सर्च किया। जिसके बाद साइबर अपराधियों ने उसके खाते से पौने पांच लाख रुपये हड़प लिए।

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में एक पीड़ित के घर टीवी पर डिजनी हॉट स्टार न आने पर उसने गूगल पर टाटा प्ले का नंबर सर्च किया। जिसके बाद साइबर अपराधियों ने एक एप लोड करवाकर उसके खाते से पौने पांच लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित के मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आया तो उन्हें जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। 

पांडु नगर के हरी टॉवर निवासी सूर्यनाथ त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उनके यहां टाटा प्ले का पैनल लगा हुआ है। उसमे डिजनी हॉटस्टार नहीं आ रहा था और वह पैसा मांग रहा था। बताया कि इस पर उन्होंने मोबाइल से 899 रुपये जमा कर दिया। इसके बाद भी नहीं आया तो उन्होंने टाटा प्ले का फोन नंबर गूगल से सर्च किया। जहां फोन करने पर उसने दूसरे नंबर से कॉल करके बताया कि वह आपकी क्या सेवा कर सकते हैं। 

इसके बाद बताया कि रुपये जमा करने के बाद में डिजनी हॉटस्टार नहीं आ रहा है, तो उसने कहा कि रुपये वापस कर दे रहा हैं। पीड़ित के अनुसार सामने वाले धारक ने उनसे एक एडीबीपी एप लोड करवाया उसके बाद एक ओटीपी आया। बताया कि ओटीपी उनसे पूछा भी नहीं और चार बार में 465,573 रुपये विड्रा कर लिया। इसके बाद उनके फोन पर पैसे कटने के मैसेज आए तो उनके होश उड़ गए। 

इसके बाद पुलिस से शिकायत की। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मोबाइल नंबर के धारक नाम पता अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर साइबर सेल से मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी एकजुट हों... हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए जी जान से जुटें...