Piyush Jain: इत्र कारोबारी पीयूष जैन बोला- साहब 23 किलो सोना मेरा नहीं है... पेनाल्टी जमा कर दी...
कानपुर में इत्र कारोबारी ने जब्त किये गये सोने पर दावे से इंकार कर दिया।
कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने 23 किलो सोने पर दावा करने वाली अपील को वापस ले लिया है। 27 दिसंबर 2021 को डीआरआई लखनऊ की टीम ने छापे के दौरान यह सोना कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से बरामद किया था।
कानपुर, अमृत विचार। इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने 23 किलो सोने पर दावा करने वाली अपील को वापस ले लिया है। 27 दिसंबर 2021 को डीआरआई लखनऊ की टीम ने छापे के दौरान यह सोना कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से बरामद किया था। सोना बरामदगी के मामले में इत्र कारोबारी पीयूष पर 135 कस्टम एक्ट का मामला दर्ज किया गया था।
पीयूष जैन ने कहा कि बरामद किया गया 23 किलो सोना उसका नहीं है। अतः वह उसे नहीं चाहिए। उसने दर्ज 135 कस्टम एक्ट के मामले में कंपाउंडिंग करने की अपील की। कहा कि वह कंपाउंडिंग को लेकर आदेश मानने को तैयार है।
मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क कार्यालय पटना ने उसकी प्रार्थना स्वीकारते हुए सोने पर दावा करने वाली अपील को वापस ले लिया है। पीयूष जैन ने स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में भी 135 कस्टम एक्ट के मामले में राहत मांगी है। इस पर निर्णय के लिए डीआरआई लखनऊ ने समय मांगा है।
बता दें कि विदेशी मार्का सोना बरामद होने पर एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ की ओर से पीयूष जैन पर नौ अप्रैल 2023 को 60 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई थी, जिसे पीयूष जैन ने पहले ही जमा कर दिया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही पीयूष जैन ने सोने पर अपना दावा पेश करके उसे रिलीज करने की गुहार लगाई थी। लेकिन अब उसने दावे की अपील को वापस ले लिया है।
