कासगंज: कांशीराम कॉलोनी में उपभोक्ताओं को मिल रहे लाखों के बिल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कासगंज,अमृत विचार। मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं ने बिलराम गेट स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय में पहुंचकर विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। पुराने विद्युत बिलों को दुरुस्त कर नए कनेक्शन दिलाए जाने की मांग की। 
कांशीराम आवासीय कॉलोनी में तत्कालीन बसपा सरकार ने आवासविहीन लोगों को आवास आवंटित किए थे। बसपा सरकार के जाने के बाद से ही इस कॉलोनी की दुर्दशा हो गई है। यहां अव्यवस्थाएं हैं। मंगलवार को यहां के दर्जनों उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश दिखाई दिया।

लामबंद होकर उपभोक्ता बिलराम गेट स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे उपोभक्ताओं का कहना था कि विभाग ने वर्षों बाद उन्हें बिल थमा हैं और यह बिल लाखों में है। विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं का शोषण हो  रहा है।

उपभोक्ताओं का कहना था कि विभाग लाखों के रूपये बिल संशोधित करें और जो उचित हो वह उनसे लिया जाए। कॉलोनी के सारे परिवार निर्धन हैं। आय के श्रोत भी न के बराबर हैं। उपभोक्तओं के पुराने कनेक्शन निरस्त कर नए कनेक्शन दिए जाएं। मांग करने वालों में राजेंद्र कश्यप, शायरा परवीन, श्रीमती, मीना, प्रेम कुमार, भूदेव सिंह, रूपवती, विपिन, कल्लो, महक, राधा, भूरा, नाइस, भूरी साजिद, मनीषा, कल्लो, मधु सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। 

दो माह से अंधकार में है कॉलोनी 
कांशीराम आवासीय कॉलोनी में उपभोक्ताओं के पुराने कनेक्शन काट दिए गए हैं। ट्रांसफार्मर भी खराब है। लगभग दो माह से कॉलोनी अंधकार में है। सुरक्षा के भी इंतजाम बेहतर नहीं है। ऐसे में लोगों को अनहोनी की आशंका सताती है। बोर्ड की परीक्षाएं आने वाली हैं कॉलोनी में रह रहे विद्यार्थियों के सामने भी संकट है। यह विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से हो रहा है। 

अंधेरा होने के कारण घर के कामकाज करने में परेशानी होती है। विद्युत मिल जाए तो इस बुढ़ापे में घर के कामकाज करने में समस्या नहीं होगी। विभाग को लाखों के बिल संशोधित कर नए कनेक्शन देने चाहिए।--बृज कौर 

विभाग की लापरवाही से इतने लाखों के बिल मिल रहे हैं। हम गरीब परिवार दो जून की रोटी भी मुश्किल से खा  पा रहे हैं। पुराने बिलों को माफ कर नए कनेक्शन दिए जाने चाहिए। विभाग हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है ।---रामबेटी 
कॉलोनी में अंधकार है। लोग परेशान हैं। कॉलोनी हमारी ग्राम पंचायत में आती है। यहां के लोगों की परेशानी के समाधान के लिए विद्युत विभाग को सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। मेरे स्तर से जो भी संभव होगा मैं सहयोग करूंगा, लेकिन दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग लाखों का भुगतान नहीं कर सकते विभाग को सोचना चाहिए।---धर्मवीर भारती, ग्राम प्रधान ततारपुर 

ये भी पढ़ें-कासगंज: रामनगरिया मेले में अव्यवस्थाएं देख भड़के संत, जताया विरोध... अनशन की चेतावनी

संबंधित समाचार