अयोध्या : कारसेवकों का जत्था रामलला के दर्शन के लिए निकला
अयोध्या, अमृत विचार। विवादित ढांचा ढहाने वाले कारसेवकों का एक जत्था राम लला के दर्शन करने के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। 6 दिसंबर 1992 में कारसेवा करने वाले शिवसेना नेता संतोष दुबे के आवास जमुनिया बाग से सैकड़ों कारसेवक रामलला के दर्शन के लिए दोपहर में निकले। शिवसेना नेता के आवास पर हवन पूजन के बाद राम भक्तों का जत्था दर्शन के लिए निकला। वैदिक आचार्यों ने हवन पूजन कराने के बाद जत्थे को रवाना किया। शिवसेना नेता ने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद कारसेवकों का सपना पूरा हुआ है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: दो दिवसीय किसान मेला शुरू, 1000 किसानों के साथ डेढ़ सौ उद्यमियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
