मुरादाबाद : कार्यशाला में एक-एक मतदाता को साधने की बनी रणनीति
मुरादाबाद, अमृत विचार। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा ने एक-एक मतदाता को साधने के लिए गांव चलो अभियान शुरू किया है। इसके लिए मंगलवार को बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों की कार्यशाला हुई। जिसमें, एक-एक मतदाता को साधने की रणनीति बनी।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि 4 से 11 फरवरी तक चलने वाले अभियान के तहत सरकार और संगठन के पदाधिकारी गांव में 24 घंटे प्रवास करेंगे। एक-एक मतदाताओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा। हम इस बात का भी आकलन करेंगे कि कौन सा वोटर गैर भाजपा दल की तरफ रुख कर सकता है? ऐसे मतदाताओं को चिह्नित कर उन्हें अपने साथ जोड़ने की रणनीति पर भी शीर्ष प्रबंधन काम कर रहा है। कहा, हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। हर एक बूथ हमें जीतना है, इसके लिए मिलकर प्रयास करना होगा। जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने कहा कि इस समय पूरा देश राममय हो गया है। लोगों में भाजपा के प्रति एक अलग ही लगन देखने को मिल रही है।
गांव चलो अभियान के माध्यम से हमें अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है। लोकसभा संयोजक डॉ.विशेष गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश सिंह, राजपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री राजन विश्नोई ने अपनी बात रखी। कार्यशाला में चंद्रपाल सैनी, हरज्ञान सिंह, कमल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, पूर्व जिला महामंत्री चौधरी हुकुम सिंह, जिला मंत्री चकित चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव, राजपाल सिंह, आदेश चौधरी, अरुण पंडित, सत्येंद्र चौधरी, देवराज सिंह जाटव, चौधरी ऋषि पाल सिंह, नवीन चौधरी, दीपक गोयल, मंडल अध्यक्ष डॉ.राम किशोर सिंह, दीपक चौधरी, जीवन सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढें:- मुरादाबाद: 'ईमान पर आंच आई तो किसी भी हद तक जाएंगे... CAA कबूल नहीं', शांतनु के बयान पर सपा सांसद का पलटवार
