बहराइच एसपी ने जरवल रोड और विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने रात को जरवल रोड और विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर अभी किसी अन्य की तैनाती नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सोमवार रात आठ बजे जरवल रोड और विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष पर कार्रवाई कर दी है। 

एसपी ने जरवल रोड थानाध्यक्ष विनोद कुमार राव और विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष सूरज राना को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं इनके स्थान पर अभी किसी अन्य थानाध्यक्ष की तैनाती नहीं हुई है। पुलिस विभाग के मुताबिक जरवल कस्बे में एक मामले में जांच के बाद थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें:-Sakat Chauth: सकट चौथ व्रत आज, बेटों की लंबी उम्र के लिए मां मांगेंगी दुआएं, जानिए चंद्रोदय का समय

 

संबंधित समाचार