बहराइच: ढोलक और चिमटे के साथ सिख समुदाय ने निकाली प्रभात फेरी, डिहवा गांव में आज मनाया गया प्रकाश पर्व

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा डिहवा में गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व पर सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गई। सुबह 5 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारे से पूरे गांव में होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची।इसके बाद लंगर का प्रसाद भी वितरित किया गया। नानपारा तहसील के डिहवा गांव में स्थित गुरुद्वारे में सोमवार को प्रकाश पर्व मनाया गया। 

इस मौके पर सिख समुदाय के लोगों ने झंडे, ढोलक और चिमटे के साथ प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान कीर्तन भी किया गया। प्रकाश पर्व पर 2 जनवरी तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 3 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह महाराज का प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। 

इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा डिहवा के संरक्षक परमजीत सिंह, शक्ति सिंह, अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष बाबू सिंह, महामंत्री महेंद्र पाल सिंह, उपमंत्री रिंकू सिंह (टप्पा), कोषाध्यक्ष सतवंत सिंह, हरमीत सिंह, एडिटर रंजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, हाल इंचार्ज गुरजीत सिंह, मंगू सिंह स्टोर, इंचार्ज लल्लू सिंह, लंगर इंचार्ज निर्मल सिंह, दुर्गा सिंह, कलेशन इंचार्ज बिक्की सिंह, मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Sakat Chauth: सकट चौथ व्रत आज, बेटों की लंबी उम्र के लिए मां मांगेंगी दुआएं, जानिए चंद्रोदय का समय

 

संबंधित समाचार