मुरादाबाद: ट्रेनों के समयबद्ध संचालन का दावा फुस्स, इंतजार में ठिठुर रहे यात्री
मुरादाबाद, अमृत विचार। फ़ाग सेव डिवाइस, जीपीएस सहित अन्य उपकरणों से ट्रेनों के समयबद्ध संचालन विभागीय दावा खारिज होता नजर आ रहा है। सुबह से ट्रेनों के इंतजार में यात्री ठिठुर रहे हैं।
कुंभ एक्सप्रेस 10 घंटे 41 मिनट, जनसाधारण 10 घंटा 32 मिनट, गरीब रथ 6 घंटा 9 मिनट, सरयू यमुना एक्सप्रेस 5 घंटा 20 मिनट, गरीब नवाज एक्सप्रेस 2 घंटा 9 मिनट, राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटा 10 मिनट, हिमगिरी एक्सप्रेस 3 घंटा 42 मिनट और पोरबंदर 2 घंटा 29 मिनट विलंब से चल रही है, जबकि पूरबिया अकालतख्त, काठगोदाम, गरीब रथ, अवध असम, सुपरफास्ट चंडीगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष सुधीर पाठक का कहना है कि रेलवे की ओर से विभागीय वेबसाइट पर भी गलत सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। ऐसा विभागीय डाटा मेंटेन करने के लिए किया जा रहा है। लोकल की ट्रेनों का और बुरा हाल है। कोरोना कल से इन ट्रेनों को स्पेशल दर्जा देकर के यात्रियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है। आउटर पर घंटों ट्रेनें रोकी जा रही हैं।
ये भी पढे़ं:- मुरादाबाद: फकीरपुरा चौकी पुलिस ने कसा शिकंजा, दो महिलाओं समेत चार को जेल
