गोंडा: छप्पर में लगी आग बनीं काल!, 16 बकरियों की जलकर हुई दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से झुलसी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता, ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल बुझी आग

बभनान, गोंडा।  छपिया थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के मजरे मनसुखपुर गांव में रविवार की रात अचानक आग लगने से 16 बकरियों की जलकर मौत हो गई। वही एक बकरी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जैसे तैसे करके ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक 16 बकरियां काल के गाल में समा चुकी थी।

रविवार के मध्य रात्रि में छपिया थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के मजरे मनसुखपुर गांव के रहने वाले जमील अहमद पुत्र शौकत अली कि घर के कुछ ही दूरी पर छप्पर रख कर बकरियों को बांधने के लिए स्थान बनाया हुआ है। उसी में सभी बकरियों को प्रतिदिन की तरह बांधा था। रविवार के रात में भोजन आदि के उपरांत परिवार वाले सो रहे थे इसी दौरान अचानक 12 बजे रात में मवेशियों के लिए बने छप्पर से आग की ऊँची लपटे दिखने लगी।

आग इतनी तेज थी, कि खुद से काबू पाना मुश्किल था, इसलिए शोर मचाया गया। जिससे गांव वाले इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक छप्पर के नीचे बांधी 18 बकरियां में से 16 बकरियों की मौके पर ही जल कर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। वहीं दो अन्य बकरियां झुलस कर घायल हो गई हैं। जिनका इलाज कराया जा रहा है। 16 बकरियों के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल मंजीत कुमार रावत जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया जिसमें 16 बकरियों की मौत हो चुकी है। दो बकरियां झुलस कर घायल हुई हैं। छप्पर के साथ पीड़ित का चौकी, चारपाई भी जलकर खाक हो गया है। मृत हुई बकरियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आग लगने से हुए क्षति का आंकलन किया जा रहा है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढे़ं: VIDEO: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का Mayawati को ऑफर, RPI का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को भी तैयार

संबंधित समाचार