बरेली: आईएमए ब्लड बैंक में लगा शिविर, 50 लोगों ने किया रक्तदान
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर गुरुवार को आईएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। कई बार सैनेटाइजेशन भी कराया गया। शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें डॉक्टर, सामाजिक संगठनों …
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर गुरुवार को आईएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। कई बार सैनेटाइजेशन भी कराया गया। शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें डॉक्टर, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। इस दौरान आईएमए में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया।
सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के बाद सेल्फी ली। लोगों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड की। रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया। शिविर में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एवं रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. केशव अग्रवाल, नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार, पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर, आईएमए अध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल, सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव, चेयरमैन डॉ. जीएस खंडूजा, आईएमए संचालक डॉ. अंजू उप्पल, डॉ. गौरव शर्मा आदि लोग शामिल हुए।
