बिहार में सियासी उठापटक तेज, राज्यपाल को 11 बजे इस्तीफा सौंप सकते हैं CM नीतीश, मिलने का मांगा वक्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार में जारी राजनीतिक अनिश्नितता के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की संभावना है। आज शाम 5 बजे NDA के सीएम के तौर पर बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं। नीतीश के इस्तीफे से पहले बीजेपी वेट एंड वॉच की भूमिका में है। 

सीएम नीतीश ने आज राज्यपाल से मिलने का समय मांगा: सूत्र
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पहले पहर में राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। 

बिहार में कोर ग्रुप की बैठक के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले नीतीश इस्तीफा दें, फिर बीजेपी अपना पक्ष सार्वजनिक करेगी। आज फिर बीजेपी की बैठक है। बदलती सियासत में जीतनराम मांझी ने मोल-भाव की राजनीति शुरू की है। NDA का साथ देने के बदले दो मंत्रालयों की मांग रखी है। मांझी के घर के बाहर पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है कि बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है।

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के रविवार तक इस्तीफा देने की संभावना, 9वीं बार बनेंगे बिहार के सीएम?

संबंधित समाचार