Fighter Box Office : ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' का बोलबाला, दो दिनों में कमाए 65 करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' ने दो दिनों में 65 करोड़ की कमाई कर ली है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर 25 जनवरी को प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म एरियल एक्शन ड्रामा है, जिसमें एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी को दिखाया गया है।

इस फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस 41.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 65.80 करोड़ रुपये हो गया है। 'फाइटर' में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर की भी अहम भूमिका है।

ये भी पढ़ें : Bobby Deol Birthday : सनी देओल ने भाई बॉबी देओल पर यूं लुटाया प्यार, शेयर की अनसीन तस्वीरें

 

संबंधित समाचार