मुरादाबाद : अधिवक्ता के ऑफिस से नकद छह लाख रुपये की चोरी
मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में अधिवक्ता के चैंबर से नकद छह लाख रुपये चोरी हो गए हैं। अधिवक्ता को चैंबर में प्रसाद व कुछ गंदे कपड़े मिले हैं। अधिवक्ता राजीव दुबे का मानना है कि जिस व्यक्ति ने उनके रुपये चुराए हैं, प्रसाद व गंदे कपड़े उसी के हैं। इस मामले में उन्होंने अज्ञात के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिवक्ता राजीव का कहना है कि उनका चैंबर घर के भूतल पर बना है, वह फ्रेश होने के लिए घर के दो मंजिल पर आवासीय तल पर गए थे। चैंबर में रुपये वाली दराज में चाबी लगी रह गई थी, लौटे तो देखा रुपये गायब थे।
अधिवक्ता राजीव दुबे ने बताया कि घटना 8 जनवरी की है। उस दिन वह शाम चार बजे के दौरान कचहरी से लौट कर कार्यालय आए थे। कार्यालय कार्य निपटाकर शाम 6.30 बजे के दौरान कोर्ट फीस के रुपये आदि दराज में रखकर दिए थे और फ्रेश होने को भवन के ऊपरी तल पर गए थे। भूलवश पैसे वाली दराज की चाबी उसी में लगी रह गई थी। वह करीब घंटे भर बाद जब फ्रेश होकर कार्यालय लौटे तो देखा कि दराज खुली थी और उसे में रखे छह लाख रुपये नहीं हैं।
मौके पर प्रसाद की एक थैली और बहुत गंदे कपड़े रखे मिले। जिस पर उन्होंने इधर-उधर जानकारी की लेकिन, कहीं कोई पता नहीं चला। जिस पर राम गंगा विहार पुलिस चौकी गए, जहां पुलिस चौकी प्रभारी को पूरी जानकारी दी। लेकिन, पुलिस ने उनके मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 25 जनवरी को अज्ञात के विरुद्ध चोरी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : टीएमयू में भर्ती महिला के दोनों बेटों ने अस्पताल में की चोरी, एक पकड़ा गया
