जाको राखे साइयां... गोंडा में गन्ने के खेत में जीवित मिला नवजात, महिला ने अपनाया
एक मां ने ममता को किया कलंकित तो दूसरी ने नवजात को कलेजे से लगाया
बभनजोत/गोंडा, अमृत विचार। कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय। बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय। यह कहावत आज एक बार फिर से उस वक्त चरित्रार्थ हुई जब इस भीषण ठंड में एक नवजात गन्ने के खेत में जीवित हालत में मिला। खेत की तरफ गयी एक महिला ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंची। देखा तो नवजात हल्के कपड़े में लिपटा रो रहा था। महिला ने फौरन बच्चे को उठाया और अपने घर ले आई।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चाइल्ड लाइन के अफसरों को घटना की जानकारी देकर बच्चे को महिला के सुपुर्द कर दिया। डाक्टरों के मुताबिक नवजात सामान्य अवस्था में है और उसके शरीर के सभी अंग ठीक काम कर रहे हैं। गन्ने के खेत में मिले नवजात को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि किसी महिला ने खुद को कलंक से बचाने के लिए नवजात को गन्ने के खेत में फेंक दिया होगा।
ममता को शर्मसार करने वाली यह घटना खोंडारे थाना क्षेत्र के बैजपुर गांव की है। इस गांव की रहने वाली महिला आसमा खातून ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे खेत के तरफ गई थी। इसी बीच उसने एक गन्ने के खेत में किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। वह आवाज की दिशा में आगे बढ़ी तो देखा कि गन्ने के खेत मे नवजात पड़ा रो रहा था। वह एक हल्के से कपड़े में लिपटा हुआ था।
आसमा ने बताया कि कड़ाके की ठंड में नवजात को खेत में पड़ा देख वह सिहर उठी, और फिर उसने बच्चे को उठाकर अपने कलेजे से लगा लिया। वह बच्चे को लेकर घर आ गयी। गन्ने के खेत में नवजात बालक के मिलने की सूचना पर उसके घर पर भीड़ जुट गयी। फिर इसकी सूचना खोंडारे थाने को दी गयी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला से जानकारी लेने के बाद इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को दी और उनसे सहमति लेकर बच्चे को आसमा के सुपुर्द कर दिया।
महिला आसमा ने बताया कि उसके भाई मोहम्मद अहमद के पास कोई औलाद नहीं है। ऊपर वाले ने उसके भाई को औलाद दे दी। अब वह उस बच्चे का पालन पोषण करेंगे। वही पर इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है। फिलहाल खोड़ारे पुलिस भी पूरे घटना की जाँच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ें:-Republic Day 2024: देशभक्ति के हर्षोल्लास में डूबा उत्तर प्रदेश, झांकियों ने मोहा मन, देखें मनमोहक तस्वीरें और Video
