नेपाल, भूटान बार्डर के साथ आंतरिक सुरक्षा में SSB की अहम भूमिका, लखनऊ फ्रंटियर में 75वें गणतंत्र दिवस पर शहीदों को याद कर किया गया ध्वजारोहण

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भारत नेपाल व भूटान सीमा पर देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रही है।  महिलाओं को स्थान परिचारक यानि Dog Handler के रूप में प्रशिक्षण एवं Operationally deploy किया है। एसएसबी विषम परिस्थितियों में भी दक्षतापूर्वक कार्य करते हुए भारत-नेपाल व भारत-भूटान की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के अतिरिक्त, आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, नक्सल ऑपरेशन ड्यूटी, निर्वाचन की ड्यूटी में भी अपना योगदान दे रही है।

एससएसबी 3
 एसएसबी सीमांत मुख्यालय लखनऊ में शुकवार को आईजी रत्न संजय ने ध्वजारोहण किया-फोटो अमृत विचार

 

शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आईजी रत्न संजय के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया वहीं दूसरी ओर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया गया। इस मौके पर आईजी को गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान आईजी ने सभी संविधान निर्माताओं, अमर शहीदों और राष्ट्रीय नेताओं को स्मरण करते हुए नमन किया साथ ही उपस्थित सभी बल के सदस्य एवं उनके परिवारजनों को बल की तरफ से देश के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

एसएसबी 6
गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित करते हुए आईजी रत्न संजय-फोटाे अमृत विचार
 
एसएसबी को प्रथम बॉर्डर गार्डिंग फोर्स बनने का गौरव

कार्यक्रम के मौके पर महानिरीक्षक ने एसएसबी महानिदेशक डॉ रश्मि शुक्ला का भेजा हुआ संदेश भी पढ़कर सुनाया। जिसमें उन्होंने कहा कि एसएसबी ने महिलाओं को भर्ती करने में प्रथम बॉर्डर गार्डिंग फ़ोर्स बनने का गौरव प्राप्त किया। अब बल में महिलायें अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहीं हैं। इसी कड़ी में SSB अब पहला बल बना है जिसने महिलाओं को स्थान परिचारक यानि Dog Handler के रूप में प्रशिक्षण एवं Operationally deploy किया है।

आईजी ने क्रमवार बताई एसएसबी की उपलब्धि

आईजी रत्न संजय ने एसएसबी की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष 2023 में मादक पदार्थों के 69 मामलों में 86 गिरफ्तारी व 150 किलोग्राम की जब्ती की है। वन्य उत्पाद के 109 मामलों में 107 गिरफ्तारी की है जबकि 10,438 किलोग्राम की जब्ती की है। वहीं कान्ट्रबैंड वस्तुओं के 2190 मामलों में 2373 गिरफ़्तारी हुई। वहीं 1182621 किलोग्राम की जब्ती, वन्य जीव के 12 मामलों में 15 गिरफ्तारियां की है। वहीं 77 किलोग्राम की जब्ती, हथियारों के 7 मामलों में 10 गिरफ्तारियां की गई है। इसी तरह से विस्फोटक पदार्थों के 3 मामलों में 3 गिरफ्तारियां, सोना एवं चांदी जब्ती के 19 मामलों में 29 गिरफ्तारियां एवं 36 किलोग्राम की जब्ती की गई है। वहीं साइकोट्रॉपिक सिंथेटिक दवाओं के 21 मामलों में 23 गिरफ्तारियां और अवैध घुसपैठ के 7 मामलों में 7 गिरफ्तारियां दर्ज की गयी है। साथ ही एसएसबी लखनऊ सीमान्त के जवानों ने मानव तस्करी के 116 मामलों में 89 पुरुष एवं 92 महिलाओं को मानव तस्करों से बचाया है जो जोकि प्रशंसनीय है।

एसएसबी 4
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद सीमांत मुख्यालय के की पूरी टीम-फोटो अमृत विचार
 
एसएसबी को मिला है ये सम्मान

सीमांत लखनऊ को Wildlife & Forest Products एवं Rescue & Relief Operationsकी श्रेणी में Best Frontier की ट्रॉफी वAnti Human Trafficking की श्रेणी में संयुक्त रूप से सीमांत पटना के साथ Best Frontier की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। साथ ही Narcotics seizure की श्रेणी में उप-विजेता घोषित किया गया है। सीमांत लखनऊ के अंतर्गत आने वाली 42वीं वाहिनी, बहराइच को Best Battalion Deployedon INB एवं 50वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर को Runner-up on INB के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

अत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही एसएसबी

आईजी ने बताया कि आदर्श वाक्य सेवा, सुरक्षा, बन्धुत्व के परिपालन में एसएसबी की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसमें सिलाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, बढ़ई प्रशिक्षण, Electric Wiring & House Application, मशरूम उत्पादन, मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भरता के प्रति प्रेरित करने के लिए बकरी के बच्चों एवं मुर्गी के चूजों का वितरण भी किया गया, जिससे 4078 सीमावर्ती लोगों को लाभ हुआ। 

मेडिकल कैंप में हुआ लोगों को लाभ

वहीं सशस्त्र सीमा बल की मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा स्कंध का सीमा प्रबंधन में प्रमुख भूमिका रहती है। वर्ष 2023, में अब तक 157 निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं 445 ओपीडी से 12,107 लोग लाभान्वित हुए । वहीं 93 निःशुल्क पशुचिकित्सा शिविर एवं 104ओपीडी में कुल 25,818 पशुओं का उपचार किया गया जिससे 5849 ग्रामीण लाभान्वित हुए। इन उपलब्धियों को प्राप्त करने के फलस्वरूप सीमान्त मुख्यालय, लखनऊ द्वारा 9 चिकित्सा अधिकारीयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

एसएसबी
ध्वजारोहण के बाद तिरंगे के सलामी देते आईजी रत्न संजय सिंह -फोटो अमृत विचार
 
पौधरोपण के लक्ष्य को किया पार

एसएसबी ने बल मुख्यालय की ओर से इस वर्ष सीमांत लखनऊ को 2,71,500 पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था, सीमांत लखनऊ द्वारा उक्त लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए 2,84,006 पौधों का रोपण किया गया। देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले रणबांकुरों की स्मृति को सम्मानित करना व उनके परिवारों की पूरी देखभाल करना SSB अपना परम कर्तव्य समझती है।

शहीद आरक्षी को मरणोपरांत सम्मान

गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर 42 वाहिनी के शहीद आरक्षी सामान्य विजय कुमार को मरणोपरांत gallantry award से सम्मानित किया गया है। शहीद आरक्षी सामान्य अनिल कुमार की दोनों पुत्रियों को वार्षिक शिक्षा अनुदान के रूप में कुल 50,000 रुपये उत्तर प्रदेश पुलिस एवं आई फोर्सेज सहायता संसथान की ओर से प्रदान किये गए हैं।

राजभाषा हिंदी प्रचार प्रसार में अहम भूमिका

सीमान्त हमारी राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है इस दिशा में हमारे प्रयासों का संज्ञान लेते हुए हमारी मासिक पत्रिका बारहसिंघा को नगर राजभाषा कार्याययन समिति ( नराकास) द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। हिंदी में कार्यालयी कार्य करने का प्रतिशत 98.77% हो गया है जिसको शत प्रतिशत करने की ओर सीमान्त अग्रसर है। 

एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप में किया बेहतर प्रदर्शन

विगत वर्ष सीमांत लखनऊ ने केंद्रीय पुलिस एथेलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप वर्ष-2023 का हमारे Raising Day के तुरंत बादअल्प समय में सफलआयोजन किया जिसमेंCAPF, STATE POLICE, UT POLICE 1294 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सशस्त्र सीमा बल की प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 14 स्वर्ण पदक, 05 रजत पदक एवं 16 कांस्य पदक प्राप्त किये। 2023 में सीमान्त मुख्यालय ने इस सीमान्त के बलकर्मियों की उनके द्वारा की गयी अनुकरणीय सेवाओं के लिए कुल 1732 नगद पुरस्कार तथा 299 प्रशस्ति पत्र एवं 233 प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। 

2023 में लखनऊ के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला ये सम्मान

सीमांत मुख्यालय, लखनऊ के अधिकारियों एवं कार्मिकों को 2023 में एक Golden Disc with Star-1, 21- Golden Disc, 82-Silver Disc, 57-Commendation Roll एवं एक Police Medal for Meritorious Service व एक Gallantry medal से सम्मानित किया गया। 

ये भी पढ़े:- लखनऊ में एसएसबी आईजी ने किया 30.5 मीटर ऊंचे हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण

ये भी पढ़े:- एसएसबी का 59वां स्थापना दिवस समारोह यूपी के लखीमपुर में आयोजित, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा पीएम मोदी देश की सुरक्षा के प्रति गंभीर

 

संबंधित समाचार