अल्मोड़ा: नशा कर हुड़दंग काटने का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को किया लहूलुहान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के चीनाखान मोहल्ले में एक पुराने भवन में नशा कर हुड़दंग काटने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यापारी को लहूलुहान कर दिया। बुरी तरह घायल व्यापारी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

व्यापारी अशोक कपूर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि चीनाखान में उनका पुराना भवन है,  जिसमें कोई नहीं रहता। आए दिन शिकायत मिलती है कि कुछ युवक घर के अंदर नशा कर हुड़दंग काटते हैं। बीती रात जब वह दुकान बंद कर घर लौटे तो आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ युवक खाली पड़े भवन में आग जलाकर नशा कर रहे हैं।

आग से कोई बड़ी घटना न हो, इसके लिए पुराने भवन के अंदर चले गए। इस पर वहां मौजूद युवक गाली गलौज व मारपीट पर उतर आए। विरोध करने पर आरोपियों ने व्यापारी और उसके परिजनों पर पथराव कर दिया। इससे उनका सिर फट गया व वह बुरी तरह से घायल हो गए। साथ ही परिजनों को भी चोट आई।

बमुश्किल सभी ने भागकर जान बचाई। रात में ही जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने उपचार कराया। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों से जान माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार