बरेली: जाम से निजात दिलाने के लिए शुरू किया सर्वे, SSP ने ट्रेनी IPS को सौंपी जिम्मेदारी
बरेली, अमृत विचार: शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी ट्रेनी आईपीएस डॉ. इशान सोनी को सौंपी है। सर्वे के बाद संबंधित विभागों से पत्राचार किया जाएगा।
शहर में कई चौराहे ऐसे हैं, जहां जाम से हालात खराब रहते हैं। एसपी ट्रैफिक शिवराज ने कार्ययोजना बनाकर एसएसपी को सौंपी। एसएसपी ने खुद चौराहों पर जाकर जाम लगने के कारणों को जानने का प्रयास किया। उन्होंने चौपुला , गांधी उद्यान और दामोदर पार्क को चिन्हित किया जहां लगातार जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है। उन्होंने ट्रेनी आईपीएस डॉक्टर इशान सोनी को सर्वे करने की जिम्मेदारी दी। गुरुवार को आईपीएस इशान सोनी ने गांधी उद्यान समेत कई चौराहों पर सर्वे किया। सर्वे के बाद एसएसपी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी से पत्राचार कर जाम से मुक्ति के लिए सुझाव देंगे।
शहर में सबसे ज्यादा जाम वाले तीन स्थानों को चिन्हित किया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद संबंधित विभागों से पत्राचार कर जाम से मुक्त करने के कुछ सुझाव दिए जाएंगे---घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी।
यह भी पढ़ें- बरेली: पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की कांस्य प्रतिमा लगी, मेयर ने किया अनावरण
