प्रयागराज पुलिस की पहल, अब दिव्यांग भी करंगे गंगा स्नान, माघ मेले में शुरू हुई ई रिक्शा सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। माघ मेले में दिव्यांगो को अब गंगा स्नान के लिए संगम घाट तक जाने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उनकी सुविधाओं के लिए प्रयागराज मेला पुलिस ने ई रिक्शा कि सुविधा मुहैया कराने की पहल गुरूवार  को शुरु किया है। अब दिव्यांग में आसानी से घाट तक जाकर संगम में गंगा स्नान कर सकेंगे और पुण्य के भागीदार बन सकेंगे। 

माघ मेले में पुलिस की एक अच्छी पहल ने दिव्यांगो की समस्या को दूर कर दिया है। इस बार बिना कोई परेशानी के दिव्यांग भी कर रहे गंगा स्नान ली सकेंगे। दरअसल हर बार माघ मेले में स्नान करने वाले दिव्यांगों को काफी परेशानी होती थी। उनको काफी दूर तक पैदल चल कर गंगा घाट तक पहुंचना पड़ता था। दिव्यांगों के लिए मेले में कोई सुविधा नहीं थी।

इस परेशानी इस गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने महसूस किया और नई पहल की शुरुआत की।  कमिश्नर ने माघ मेले की पार्किंग से लेकर गंगा घाट तक दिव्यांगों के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था की है। ताकि दिव्यांग व्यक्ति बिना पैदल चले घाट तक आसानी से पहुंच सके और स्नान कर सकें। पुलिस कमिश्नर की इस पहल से दिव्यांग काफी खुश है। उनका कहना है कि पहली बार दिव्यांगों के बारे में किसी पुलिस अफसर ने सोचा है। ऐसी पहल पहली बार हुयी है।

यह भी पढे़ं: बहराइच: पुल के नीचे बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, लोगों ने जताई यह आशंका

संबंधित समाचार