सपा नहीं कांग्रेस तय करेगी यूपी में किसे कितनी सीट दी जायेंगी: सचिन चौधरी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल,अमृत विचार। कांग्रेस नेता व संत आचार्य प्रमोद कृष्णम् द्वारा पिछले कुछ दिनों से पार्टी नेताओं पर निशाना साधते हुए तीखे बयान दिये जाने के बाद अब कांग्रेस ने उन पर पलटवार किया है।  कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने कहा है कि आचार्य प्रमोद के पास पार्टी में कोई पद नहीं है। 

गुरुवार को संभल  में कांग्रेस पार्टी की बैठक में शामिल हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन में उत्तर प्रदेश की कितनी सीट किसे दी जायेंगी यह समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि कांग्रेस तय करेगी। उन्होंने कहा कि मजबूत गठबंधन के साथ चुनाव में उतरकर कांग्रेस भाजपा को सत्ता से बाहर करने की तैयारी कर रही है। इसी मंशा से बसपा अध्यक्ष मायावती के साथ भी कांग्रेस संपर्क में है।

 मायावती गठबंधन में शामिल हो जायेंगी तो भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम बेहद आसान हो जायेगा। सचिन चौधरी ने कहा कि भाजपा ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर विपक्ष के नेताओं को डराने का काम कर रही है। हो सकता है कि मायावती चुनाव आचार संहिता लगने के बाद गठबंधन में शामिल होने का एलान करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के डर की वजह से ही भाजपा ने चुनावी लाभ की मंशा से अयोध्या में निर्माण पूरा होने से पहले ही राम मंदिर का उद्घाटन कराया है।

ये भी पढ़ें:- संभल : टेंपो से गिरकर कक्षा छह के छात्र की मौत, झटका लगने से हुआ हादसा

संबंधित समाचार