बहराइच: पुल के नीचे बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, लोगों ने जताई यह आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के लक्ष्मणपुर शंकरपुर पुल के नीचे एक वृद्ध का शव गुरुवार दोपहर में लोगों ने पड़ा देखा। वह बुधवार रात को घर से निकला था। लोग कोहरे में रेलिंग से नीचे गिरने की आशंका जता रहे हैं। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अली नगर खुर्द गांव निवासी नूर मोहम्मद (70) पुत्र शकूर बुधवार शाम को घर से निकले थे, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। 

उधर मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर शंकरपुर गांव में बने पुल के नीचे एक वृद्ध के शव पड़ा होने की जानकारी मिली।  प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव को बाहर निकलवाया।

इसके बाद आसपास के लोगों से पहचान करवाई तो मृतक की पहचान नवाबगंज के अली नगर गांव निवासी नूर मोहम्मद के रूप में हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के घने कोहरे में रेलिंग से नीचे गिरने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों के मुताबिक मृतक नशे का भी आदी था।

यह भी पढ़ें : केजीएमयू : शिक्षकों की भर्ती मामले में नहीं हुई कार्रवाई, शांति मार्च निकाल कर जताया विरोध

संबंधित समाचार