लखनऊ : धमकी देने वाले डॉक्टर के खिलाफ डिप्टी सीएम का एक्शन, कार्रवाई तय
लखनऊ, अमृत विचार। महोबा के एक डॉक्टर को अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारी पड़ गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की स्वीकृति दे दी है। डॉक्टर पर आरोप है कि वह अपने सहकर्मियों को धमकी देता था। जांच हुई जिसमें मामला सही पाया गया है। महोबा जिले के खरेला सीएचसी पर तैनात डॉ. राजेश कुमार वर्मा पर ड्यूटी के दौरान सहकर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा था। जिसकी शिकायत हुई थी।
दरअसल, डॉ. राजेश पर जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनाती के दौरान कई असंवैधानिक कार्यों में संलिप्त रहने का आरोप लगा। इतना ही नहीं सहकर्मी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फोन पर धमकी देने का भी आरोप लगा। धमकी मामले में पीड़ित कार्मिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद जांच हुई। विभाग की जांच में सभी आरोप सही पाये गए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉ. राजेश वर्मा के विरुद्ध अभियोजन चलाये जाने की स्वीकृति दी है।
ड्यूटी में तैनाती के दौरान असंवैधानिक कृत्यों में संलिप्तता तथा सहकर्मियों के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी इत्यादि दिये जाने का संज्ञान लेकर मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खरेला, जनपद महोबा में तैनात एक चिकित्साधिकारी के विरुद्ध अभियोजन चलाये जाने की स्वीकृति दे…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) January 24, 2024
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा है कि ड्यूटी में तैनाती के दौरान असंवैधानिक कृत्यों में संलिप्तता तथा सहकर्मियों के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी इत्यादि दिये जाने का संज्ञान लेकर मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खरेला, जनपद महोबा में तैनात एक चिकित्साधिकारी के विरुद्ध अभियोजन चलाये जाने की स्वीकृति दे दी गयी है। हमें अपने आपको सौभाग्यशाली मानना चाहिए कि जनसामान्य की सेवा करने का हमें अवसर मिला है। स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य से सीधे जुड़ी है। अतः समस्त चिकित्साधिकारी/कर्मचारियों को अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए लोगों की चिकित्सकीय कार्य किये जाने में सेवा भाव रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : शव से आंखें गायब होने के मामले में बदायूं के दो और डॉक्टर निलंबित
