प्रयागराज: माघी पूर्णिमा स्नान से पहले पुलिस हुई मुस्तैद, डीआईजी ने मेला स्थल पहुंचकर परखीं व्यवस्थाएं, देखें video

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

डीआईजी ने मातहतों को दिए निर्देश, कहा- श्रृद्धालुओं को मिले बेहतर व्यवस्था

प्रयागराज। माघ मेले का पहला स्नान पर्व सकुशल बीत गया है। मेला प्रशासन और मेला डीआईजी ने दूसरे स्नान पूर्णिमा को लेकर मेले में व्यवस्थाओ को लेकर कमर कस ली है। इस दौरान मेले में पूर्णिमा स्नान से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है।
माघ मेले में मकर संक्रांति के बाद से मेले की शुरुआत हो गई है।

दूसरे स्नान पर्व पूर्णिमा को लेकर अब मेला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। एक दिन बाद पड़ने वाले पूर्णिमा पर्व को लेकर मेला प्रशासन वह मेला डीआईजी ही मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए विशेष इन्तजाम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मेले में संगम समेत सभी घाट श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। जहां लाखों श्रद्धालु संगम में आकर आस्था की डुबकी लगायेगे।

पहले स्नान पर्व पर करीब बीस लाख श्रृद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी। इसको देखते हुए मेले में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। हलांकि मेले में अभी से ही श्रृद्धालुओं का हुजूम पहुंचने लगा है। जिसको लेकर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद और मेला डी आई जी ने मेले में जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। 

Untitled-16 copy

हजारों लोगों के बीमार पड़ने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था हुई बेहतर

मेलाधिकारी माघ मेला दयानंद प्रसाद ने मेले में ठंड से बीमार पड़ रहे लोगों के इलाज के लिए बेहतर व्यस्वस्था करने का निर्देश दिया है। कड़कड़ाती ठंड में पांच हजार लोगों के बीमार पड़ने के बाद मेला प्रशासन और सीएमओ के हाथ-पांव फूल चुके हैं। ऐसे में दोबारा किसी प्रकार की कमी नही रखना चाहते हैं। मेलाधिकारी ने स्नान पर्व के अलावा भी मेले में बनाये गये अस्थाई अस्पताल में बेहतर चिकित्सक, दवाइयां और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है। 

 

दूसरे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गयी है। सुरक्षा के लिहाज से फोर्स बढ़ाई गयी है। मेले मे भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके लिए पुलिस और इंटेलिजेंस मुस्तैद है।

                                                                                                            डा. राजीव रंजन मिश्र, डीआईजी, माघ मेला, प्रयागराज

यह भी पढे़ं: अयोध्या: शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, कहा- सरकार जल्द लागू करे 'OPS', ये मांगें भी रखीं

संबंधित समाचार