संभल में मिले हैं 14 वीं शताब्दी के सिक्के, शासक अलाउद्दीन आलमशाह का लिखा है नाम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

भीष्म सिंह देवल/ संभल, अमृत विचार। संभल जनपद के हरगोविंदपुर गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान मिले सिक्के मुगलकालीन हैं। सिक्कों की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर जानकार बता रहे हैं कि सिक्के 14 वीं शताब्दी के शासक अलाउद्दीन आलमशाह के शासनकाल के हैं।

हरसिंहपुर गांव में सड़क निर्माण के लिए मिटटी की खुदाई के दौरान दो सौ से ज्यादा प्राचीन सिक्के मिले हैं। संभल के उलेमा तकी अशरफ को सिक्के की तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने बताया कि सिक्के पर जो लिखा है वह पूरी तरह से पढ़ने में नहीं आ रहा है। जो समझ में आया है उसके हिसाब से सिक्के पर सुल्तान अबुल मुज़फ़्फ़र मुहम्मद शाह अलाउद्दीन वल्लाह सुल्ताने आज़म,लिखा नजर आता है।

 इतिहासकारों के मुताबिक सैयद वंश के अलाउद्दीन आलमशाह ने 1445 से 1450 तक दिल्ली की गद्दी पर राज किया था। अलाउद्दीन के पिता का नाम मुहम्मदशाह था।  मुहम्मद शाह की मृत्यु के बाद अलाउद्दीन ने आलमशाह की उपाधि ग्रहण करने के बाद अलाउद्दीन आलमशाह के नाम से राजगद्दी संभाली थी। इतिहास में यह भी दर्ज है कि अलाउद्दीन आलमशाह की उसके वजीर हमीद खां से अनबन हो गई थी। इसके बाद अलाउद्दीन आलमशाह ने दिल्ली छोड़कर बदायूं में शरण ली थी। जिस गांव में यह सिक्के मिले हैं वह भी पहले बदायूं जनपद का ही हिस्सा था।

ये भी पढ़ें:-  अमेरिका ने इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया के तीन ठिकानों पर किए हमले

संबंधित समाचार