बाराबंकी: नवविवाहित जोड़ों ने साथ जीने मरने की खाई कसमें, 134 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निर्धन कन्याओं की कराई गई शादी

दरियाबाद, बाराबंकी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बुधवार को निर्धन परिवारों के 134 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बंध रहे हैं। दरियाबाद कस्बे में स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज में आयोजित समारोह में 130 हिंदू जोड़ों की शादी वैदिक रीति से सम्पन्न कराया जा रहा है।

गायत्री शक्ति पीठ के पुरोहितों के द्वारा हिन्दू जोड़ों की शादी करवाई जाएगी। चार मुस्लिम युगलों का निकाह मौलवी द्वारा कराया जाएगा कुल 134 जोड़ो को गृहस्थी के सामान देकर नव जीवन के लिये विदाई दी जाएगी। एडीओ समाज कल्याण दिवाकर यादव ने बताया 134 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा जिसमे 4 मुस्लिम कन्याए शामिल है।

Untitled-9 copy

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: रामपथ से हटाए गए बैरियर, शुरू हुआ सामान्य आवागमन

संबंधित समाचार