डीएम के खिलाफ सड़कों पर उतरे संभल के वकील, कोर्ट बहजोई स्थानांतरित करने का विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल,अमृत विचार। संभल में अधिवक्ता जिलाधिकारी के निर्णय के खिलाफ सड़कों पर उतरे। जिलाधिकारी द्वारा संभल में स्थित न्यायालय को बहजोई स्थानांतरित करने के आदेश से नाराज अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर डीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने शंकर कॉलेज चौराहा पहुंचकर न्यायालय को स्थानांतरित किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। 

WhatsApp Image 2024-01-24 at 12.49.50 PM

शंकर कालेज पर प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता यशोदा तिराहा होकर चंदौसी चौराहा पहुंचे। यहां चौराहे पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद वह एडीएम कार्यालय पहुंच गये। अधिवक्ताओं ने कहा कि जनपद संभल का गठन 28 सितंबर 2011 को हुआ था। तभी से जिलाधिकारी का न्यायालय संभल स्थित अपर जिलाधिकारी के न्यायालय से संचालित हो रहा है। जिले के सभी न्यायालय एवं कार्यालयों से संबंध में पूर्व से ही सहमति बनी हुई कि जिला मुख्यालय का स्थाई रूप से निर्माण होने तक उनकी यथास्थिति बनी रहेगी। 

WhatsApp Image 2024-01-24 at 12.49.27 PM

जिसका अनुपालन पूर्व में रहे जिलाधिकारियों द्वारा किया गया। अब जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जो न्यायालय को बहजोई स्थानांतरित किए जाने का आदेश जारी किया है वह विधि विरुद्ध है। अधिवक्ताओं ने चंदौसी चौराहा पर धरना देकर डीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जारी किए आदेश को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर पूर्व की भांति संभल से जिलाधिकारी न्यायालय का संचालन नहीं हुआ तो उग्र धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान अधिवक्ता प्रदीप कुमार गुप्ता, शरद चंद्र भारद्वाज, अमित उठवाल, सचिन चौहान, चौधरी नदीम, मोहम्मद कामिल समेत दर्जनों अधिवक्ता रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल: मिट्टी खुदाई में निकले मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के, मच गई लूट 

संबंधित समाचार