UPPSC Result: किसान के बेटे ने मारी बाजी, आदित्य यादव बने डिप्टी जेलर... घर में जश्न का माहौल, पढे़ं- सफलता की कहानी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

आदित्य डिप्टी जेलर और मयंक बने एसडीएम

कानपुर, अमृत विचार। राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (यूपी पीसीएस) 2023 के अंतिम नतीजे मंगलवार को घोषित हुए, जिनमें किसान के बेटे आदित्य यादव डिप्टी जेलर और मयंक कुंदू युवा जिला कल्याण अधिकार से डिप्टी कलेक्टर बने। परीक्षा उत्तीर्ण करने पर दोनों अधिकारियों के घरों में जश्न का महौल रहा। 

इटावा के भरथना निवासी आदित्य यादव ने बताया कि पिता फतेहपाल किसान, मां श्यामदेवी ग्राहणी व भाई उदयवीर आढ़ती है। यूपी पीसीएस की पढ़ाई के लिए मौसेरे भाई डॉ.मुकेश यादव, जीजा सुधीर कुमार, एआरटीओ प्रवेश यादव और माता-पिता व भाई ने काफी सहयोग किया।

उनके सहयोग व आशीर्वाद की वजह से पांचवें अटेप्ट में सफलता मिली और डिप्टी जेलर में पहली रैंक आई। बताया की शुरुआती कोचिंग कानपुर में किया उसके बाद दिल्ली चले गए।

सहारनपुर निवासी मयंक कुंदू ने बताया कि पिता हरियाणा के करनाल जिले में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त है और वह वर्तमान में सहारनपुर में युवा जिला कल्याण अधिकारी है।

नौकरी के साथ ही उन्होंने यूपी पीसीएस की तैयारी खुद से की, जिसके लिए परिवार ने पूरा सहयोग किया और तीसरे अटेप्ट में सफलता मिली। परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल हुई। शुरुआत में कानपुर से पढ़ाई की।

संबंधित समाचार