गणतंत्र दिवस 2024: लखनऊ में फुल ड्रेस रिहर्सल कल से, 26 तक रूट डायवर्जन, जानिए आपके लिए कौन सा आसान होगा मार्ग 

गणतंत्र दिवस 2024: लखनऊ में फुल ड्रेस रिहर्सल कल से, 26 तक रूट डायवर्जन, जानिए आपके लिए कौन सा आसान होगा मार्ग 

अमृत विचार लखनऊ। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। लखनऊ में कल यानी बुधवार से फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू होगा। इस दौरान 26 जनवरी को मुख्य परेड भी आयेजित होगी। इसको ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस विभाग  ने परेड के रूट पर यातायात व्यवस्था, परेड का मार्ग रविन्द्रालय,बाल संग्रहालय चारबाग से शुरू है। केकेसी तिराहा, पीसीएफ बिल्डिंग के सामने से छितवापुर पुलिस चौकी, विकासदीप, राणा प्रताप चौराहा, वार्लिगटन (हुसैनगंज) चौराहा, बापू भवन (रॉयल होटल) चौराहा होते हुए विधान सभा के सामने से हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा से बांये अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, बाल्मीकि तिराहा, डीएम आवास के सामने से, डीएम आवास पेट्रोल पम्प के किनारे से मेट्रो पुल के नीचे से केडी सिह बाबू स्टेडियम तिराहे (मैट्रो स्टेशन) से दाहिने एसबीआई तिराहे के बांये केडीसिंह बाबू स्टेडियम गेट नंबर 6 से प्रवेश कर समाप्त होगी। इस दौरान केडीसिंह बाबू स्टेडियम गेट नंबर पांच (मोतीमहल लॉन की ओर) से बच्चे बाहर निकल कर बसों में बैठेगे तथा परेड का शेष भाग (आर्मी के टैंक वाहन व झांकिया आदि) इसी मार्ग से आगे बढ़कर मोतीमहल तिराहे से दाहिने चिरैयाझील तिराहा, सहारागंज तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा, सप्रूमार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा होकर वापस जायेगे। परेड के चलने से पहले परेड का रूट पूर्ण रूप से सुरक्षित कर दिया जायेगा तथा इन पर किसी प्रकार के यातायात का संचालन नही होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए डायवर्जन किया गया है। 

चारबाग
लखनऊ चारबाग क्षेत्र का एक दृश्य
 
चारबाग क्षेत्र में इस तरह हुआ है परिवर्तन

चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास एवं हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था के तहत प्रातः काल 08.00 बजे से चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास का क्षेत्र यातायात के लिये पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जायेगा, ताकि इस स्थान पर परेड खड़ी हो सके। ऐसे में दोनो तिथियों में यातायात की दृष्टिकोण से व्यवस्था की गई है। 

  • आलमबाग, मवैय्या की ओर से चारबाग जाने वाले यातायात लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) केकेसी की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे) सेे वॉंये बांसमण्डी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैय्या, आलमबाग होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 
  • डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से एवं, बॉसमण्डी चौराहे से गुरू गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा। 
  • मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर यातायात नही आ सकेगा बल्कि यह यातायात बॉसमण्डी, रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको चौराहा, कॅुवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैन्ट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओबर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
  • सदर एवं कुंवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउन्ड), लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाले यातायात लोको चौराहे से आगे नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको वर्क शाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
  • राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बॉसमण्डी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बॉसमण्डी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
  • उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर व्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें। केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी। 
  • सदर ओवर ब्रिज (कैन्ट क्षेत्र) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेगें। यह यातायात कैन्ट, अब्दुल हमीद, एसएन पेट्रोल पम्प, कटाईपुल, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।  
  • बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले यातायात को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। केवल कार पास वाले वाहन बन्दरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुये सिसेण्डी तिराहा की ओर जाकर विधान सभा गेट नं0-7 से अन्दर जा सकेंगे।
  • कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (वार्लिग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गंाधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
बरलिटंन
हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा के आस-पास का दृश्य
 
हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा के आस-पास की यातायात व्यवस्था
  • - हुसैनगंज (वर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की ओर से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिग्टन) की ओर निर्धारित समय के उपरान्त यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज या योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से दाहिने, लालबत्ती चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।  
  • - कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से हुसैनगंज (बर्लिग्टन) चौराहे की ओर निर्धारित समय के पश्चात यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से बांसमण्डी, चारबाग, नत्था या परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा के आस-पास की यातायात व्यवस्था

.रायल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेण्डी एवं कन्धारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। सिसेण्डी की तरफ एवं कन्धारी बाजार/नूर मंजिल की तरफ से आने वाले यातायात को कुछ समय के लिए चौराहा की ओर नहीं आने दिया जायेगा बल्कि यह डा0 सूजा रोड या लालबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

विधान सभा के सामने की यातायात व्यवस्था
  • हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर यातायात के लिए पूर्ण रुप से दिनांकः 25.01.2024 को दोपहर 02.00 से ही बन्द कर दिया जायेगा, ताकि बैठने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से विधानसभा के सामने पूर्ण किया जा सके।
  • नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेगें तथा वहॉ पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
बापू
हजरतगंज विधानसभा मार्ग  के सामने का मार्ग 
 
 हजरतगंज चौराहा (इलाहाबाद बैंक) के आसपास एवं मेफेयर तिराहा तक की यातायात व्यवस्था
  • हजरतगंज चौराहा से निर्धारित समय के पश्चात् कोई यातायात मेफेयर, सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात को हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुये मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्पवाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • डी.एस.ओ. चौराहा से सिसेण्डी तिराहा के मध्य का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। यह प्रतिबन्धित समय 08.00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।
  • महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले यातायात संकल्पवाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबर ब्रिज कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  • गोमतीनगर, दैनिक जागरण से आने वाला यातायात सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • गोल्फ क्लब चौराहा से यातायात पार्करोड, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर नरही होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। पार्क चौराहा से कोई यातायात डीएसओ चौराहा एवं हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा।
हजरतगंज
हजरतगंज चौराहा और आस-पास की यातायात की व्यवस्था
 
जनपथ के पीछे से कोई यातायात जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा।
  • -डनलप तिराहा एवं बैक आफ इण्डिया तिराहा होकर कोई यातायात अल्का तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बैंक आफ इण्डिया तिराहा से लीला सिनेमा तिराहा होकर नवल किशोर रोड की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • -लालबाग (नावेल्टी) चौराहा से किसी प्रकार के यातायात को मेफेयर तिराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि कैपर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। कैपर रोड तिराहा से कोई यातायात बाल्मीकि तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैपर रोड तिराहा से हरिओम मन्दिर, निशंात हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारादरी, परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • - नरही/दैनिक जागरण चौराहा से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात को मीराबाई तिराहा से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
जनपद
हजरतगंज जनपथ मार्केट का दृश्य
 
सुभाष व परिवर्तन चौक चौराहा, केडीसिंह बाबू स्टेडियम के आस-पास यातायात की व्यवस्था
  • आईटी चौराहा/कैसरबाग, चौक की ओर से आने वाला यातायात जो सुभाष चौराहा होकर के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • प्रेस क्लब तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात डीएम आवास, हिन्दी संस्थान हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात परिवर्तन चौक, चाइना बाजार निशात हास्पिटल होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।
  • -चिरैयाझील एवं मोतीमहल लान तिराहा से कोई यातायात स्टेट बैंक मुख्य शाखा होकर के0डी0 बाबू स्टेडियम, हिन्दी संस्थान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिरैयाझील तिराहा से लक्ष्मण मेला बन्धा, सकंल्प वाटिका से बांए सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा या सहारागंज सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • - .संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर/निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहे की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठ धाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर अपने गंतव्य जा सकेगी।
  • -गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसे गाधी सेतु (1090)/पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग लालबत्ती, कैन्ट होकर या समतामूलक, आरआरबंधा, पेपरमिल तिराहा हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।
  • चारबाग से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें नत्था तिराहे से चारबाग रविन्द्रालय, केकेसी राणा प्रताप, हुसैनगंज, कैसरबाग, विधान सभा, हजरतगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह मवैया, आलमबाग, कुॅवर जगदीश, कैन्ट, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, पीएनटी, सिकन्दरबाग चौराहा से दाहिने संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।
  • कैसरबाग की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह बांसमण्डी चौराहा, चारबाग, नत्था, मवैया या क्लार्क अवध, हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, पीएनटी, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी। 
इन तीन बातों का रखना होगा ध्यान     
  • -अमौसी एयरपोर्ट एवं चारबाग रेलवे स्टेशन/रोड़वेज बस स्टेशन को आने-जाने वाले यात्री उपरांकित डायवर्जन मार्ग का संज्ञान लेते हुए चारबाग, विधान सभा, हजरतगंज, के0डी0 सिंह स्टेडियम मार्ग के अतिरिक्त वैकल्पिक सुगम मार्ग का अनुसरण करे।
  • - चारबाग, के0के0सी0 से विधानसभा, हजरतगंज से के0डी0सिंह स्टेडियम के मध्य सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेड के दौरान अनुमन्य किया जा सकेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
  • 25 जनवरी को को सांयकाल 4 बजे से 26 जनवरी को परेड कार्यक्रम समाप्ति तक रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे से विधानसभा के सामने, कैपिटल तिराहा से हजरतगंज चौराहे के मध्य (बैठने के स्थान व बैरिकेटिंग आदि हेतु) यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
26 जनवरी 2024 को यहां भी रहेगा डायवर्जन 

गणतंत्र दिवस समारोह-2024 के अवसर पर राजभवन में 26 जनवरी को दोपहर दो बजे से याययात व्यवस्था बदली रहेगी। ऐसे में यातायात, डायवर्ज, पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम के दौरान आवश्यकतानुसार जुड़ेगी। 

26 जनवरीं को तय हुए ये रूट 
  •  बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब या एसएन ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 
  • - लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बन्दरियाबाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा अथवा एसएन ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 
  • - हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात डीएसओ चौराहे की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • - रॉयल होटल चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, डीएसओ चौराहा, एनेक्सी तिराहा, प्रेरणा केन्द्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज अथवा बलिग्टन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
    डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत एकल मार्ग निलम्बित रहेगा। 
किसी भी परेशनी के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को करें फान

डीसीपी ह्दयेश कुमार ने बताया कि सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़े:- लखनऊ: विधानसभा घेरने निकले कांग्रेस कार्यकर्ता, असम में Rahul Gandhi को रोकने के विरोध में किया जमकर प्रदर्शन

ताजा समाचार

कानपुर के COD पुल में कभी भी हो सकता हादसा: चार साल में ही सड़क उखड़ी...दिख रही बजरी, अक्सर अधिकारियों व मंत्रियों का होता आवागमन
अब चेहरे को सुंदर रखने के साथ दातों को रख सकेंगे सुरक्षित: कानपुर के उर्सला अस्पताल में बनेगी डेंटल लैब, शासन ने दी मंजूरी
Kaushambi accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, दो बारातियों की मौत, तीन अन्य घायल
लखनऊवासियों के लिए New Year Gift तैयार, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाएं
बुलंदशहर में भुने चने के सेवन से दादा-पौते की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य बीमार
संजय राउत ने महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की, EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप