सुलतानपुर: 22 दिन बाद खुले स्कूल, कम रही बच्चों की उपस्थिति, दोपहर बाद निकली धूप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

स्कूल जानें के समय था घना कोहरा, दोपहर बाद निकली धूप

सुलतानपुर, अमृत विचार। शीतकालीन अवकाश के बाद और फिर ठंड की छुट्टी के बाद मंगलवार को 23वें दिन परिषदीय स्कूल खुले तो छात्र उपस्थिति काफी कम रही। कुछ स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत ही कम थी तो वहीं कुछ में एक तिहाई छात्र उपस्थित मिले। 

22 दिन बाद बाद मंगलवार को खुले परिषदीय विद्यालयों का पड़ताल किया गया तो आंकड़े चौकाने वाले थे। शिक्षा क्षेत्र धनपतगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय कनकपुर सिकवा में 145 बच्चें पंजीकृत हैं। मंगलवार को मात्र 41 छात्र छात्रा उपस्थित मिले। 

शिक्षा क्षेत्र जयसिंहपुर के कंपोजिट विद्यालय गंगेव में 177 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि 43 छात्र छात्राओं की ही उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज थी। प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति नाम भर की थी। बीएसए ने ठंड को देखते हुए समय में बदलाव किया है। अब परिषदीय विद्यालयों में सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही शिक्षण कार्य होगा।

 कुछ अभिवावकों को स्कूल खुलने का समय नहीं पता था, जिसके चलते उनके पाल्य स्कूल नहीं गए। वहीं, वहीं रात से दोपहर 11 बजे तक घना कोहरा छाए रहने के चलते अभिवाभवकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। विदित होगा कि जिले में 2064 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें 2,37,731 बच्चे नामांकित है। 

बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुले हैं। ठंड कम हो रही है। जल्द ही छात्र उपस्थिति बढ़ जाएगी। टीम बनाकर विद्यालयों की चेकिंग कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नगर पंचायत चेयरमैन ने मंदिर में जड़ा ताला, लोगों पूजा-पाठ करने से रोका, लोगों ने किया प्रदर्शन, देखें Video

 

संबंधित समाचार