रुद्रपुर: घर में चोरी करता पकड़ा...लोगों ने पुलिस को सौंपा
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक घर में बड़ी चोरी की वारदात उस वक्त होते-होते टल गई। जब मकान स्वामी देर रात शौच को उठा तो उसे आहट की आवाज आई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चोर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार तीनपानी डाम फुलसुंगा निवासी अर्पित सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात साढ़े 10 बजे वह शौच को उठा तो उसे घर के अंदर कुछ आहट सी हुई। जब उसने खिड़की की ओर देखा तो एक युवक छत से कूदकर अंदर प्रवेश किया और पहले एसी की कॉपर काटकर निकाल ली। बाद में घर के कमरों में घुसने की कोशिश करने लगा।
यह देखकर जब उसने शोर शराबा किया तो स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी और उन्होंने आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिबू उर्फ शिवा निवासी गड्डा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप बताया। सूचना मिलने पर लोगों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
