रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ 83.13 प्रति डॉलर पर पहुंचा

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ 83.13 प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और आयातकों की डॉलर मांग के बीच रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.13 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि सकारात्मक घरेलू बाजारों के समर्थन से रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.11 प्रति डॉलर पर खुला और फिर फिसलकर 83.13 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की गिरावट है। शुरुआती सौदों में रुपया 83.09 प्रति डॉलर के उच्च स्तर पर भी पहुंचा था। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.07 पर बंद हुआ था। शेयर और मुद्रा बाजार सोमवार को बंद थे।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत घटकर 103.22 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शनिवार को शुद्ध रूप से 545.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। 

ये भी पढे़ं- स्मार्टफोन बनाने में घटकों पर आयात शुल्क में न करे कटौती सरकार, जानिए  GTRI रिपोर्ट में और क्या कहा?

 

 

ताजा समाचार

अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश