रुद्रपुर: कप्तान ने जिले के 30 थाना-चौकी प्रभारियों के किए तबादले

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लोग पूजा पाठ कर रहे थे। वहीं एसएसपी ने अचानक जिले के 30 थाना एवं चौकी प्रभारियों की तबादला सूची जारी कर दी। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

सोमवार को जारी सूची के आधार पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अनिल जोशी को कोतवाली जसपुर से थानाध्यक्ष दिनेशपुर, दीपक जोशी को काशीपुर से कोतवाली रुद्रपुर, दरोगा कपिल कंबोज को काशीपुर से थाना गदरपुर, सुरेंद्र प्रताप सिंह को जसपुर सूत मिल चौकी प्रभारी से प्रभारी चौकी सरकड़ा सितारगंज, अशोक कुमार को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर नानकमत्ता, चंदन सिंह बिष्ट को सितारगंज सिडकुल चौकी प्रभारी से प्रभारी चौकी धर्मपुर जसपुर, गणेश दत्त भट्ट को प्रभारी चौकी धर्मपुर से प्रभारी चौकी गूलरभोज, गणेश दत्त पांडेय को गदरपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, जितेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी पैगा आईटीआई से प्रभारी चौकी बगवाड़ा रुद्रपुर स्थानांतरित किया है।

इसी तहर जितेंद्र सिंह खत्री को थाना केलाखेड़ा से कोतवाली रुद्रपुर, मुकेश कुमार मिश्रा को कोतवाली रुद्रपुर से थाना गदरपुर, नीमा बोहरा को बाजार चौकी रुद्रपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर काशीपुर, पंकज महर को प्रभारी चौकी झनकट खटीमा से प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर, जय प्रकाश चंद्र को कोतवाली रुद्रपुर से कोतवाली काशीपुर, भगवान गिरि गोस्वामी को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा से प्रभारी डीसीआरबी, सीसीटीएनएस पुलिस कार्यालय, महेश चंद्र कांडपाल को पुलिस लाइन से चुनाव सेल पुलिस कार्यालय, धीरज टम्टा को ट्रांजिट कैंप से प्रभारी चौकी सूत मिल जसपुर, अनिल उपाध्याय को थानाध्यक्ष दिनेशपुर से प्रभारी चौकी पैगा आईटीआई, राकेश कठायत को चौकी प्रभारी गूलरभोज से थाना पंतनगर, सुप्रिया नेगी को कोतवाली काशीपुर से थाना आईटीआई, विक्रम सिंह चौकी प्रभारी सरकड़ा से प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, अशोक कांडपाल को प्रभारी चौकी बगवाड़ा से प्रभारी चौकी झनकट, पवन जोशी को थाना पुलभट्टा से प्रभारी चौकी महतोष गदरपुर, धीरज लाल वर्मा को नादेही प्रभारी से थाना पुलभट्टा, संजय सिंह को थाना पंतनगर से प्रभारी चौकी नादेही, ओमप्रकाश को प्रभारी चौकी महतोष से कोतवाली जसपुर, प्रकाश चंद्र भट्ट को थाना ट्रांजिट कैंप से प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज, कीर्ति बल्लभ भट्ट को प्रभारी चौकी चूका थाना झनकईयां से थाना नानकमता, लक्ष्मण दत्त जोशी को थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी चूका और विजेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी प्रतापपुर से थाना खटीमा भेजा गया। एसएसपी ने तत्काल नवीन तैनाती पर जाने का भी आदेश दिया है।

संबंधित समाचार