रुद्रपुर: मोबाइल की दुकान में धधकी आग से लाखों का नुकसान
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप स्थित मछली मार्केट में मौजूद एक मोबाइल की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में दुकान स्वामी को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। क्षति का आकलन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप के राजा कॉलोनी निवासी पवन कुमार की वार्ड-तीन स्थित मछली मार्केट में वंश इंटरप्राइजेज मोबाइल की दुकान है। बताया कि सोमवार की सुबह रोजमर्रा की भांति दुकानदार ने पूजा अर्चना की और दुकान बंद कर घर चला गया। थोड़ी देर बाद अचानक दुकान के अंदर से धुंआ उठने लगा तो स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दुकान स्वामी को दी। दुकान का शटर उठाया तो आग की लपटे उठ रही थी और आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। मगर आग पर काबू नहीं पाया गया।
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी पवन कुमार ने बताया कि अग्निकांड में दर्जनों मोबाइल, एसेसरीज, दो एलईडी, एक लैपटॉप, नगदी सहित तमाम सामान जलकर स्वाहा हो गया। अग्निकांड में करीब छह लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा नेता अजीत साहा सहित तमाम लोगों ने अग्निकांड को लेकर अफसोस जताते हुए दुकानदार को आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा जताया।
