भंडारे में शामिल हुए CM केजरीवाल, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर लोगों को दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापन पर लोगों को शुभकामनाएँ दी।
केजरीवाल ने एक्स पर कर कहा,“मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापन के इस पवित्र अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएँ। जय सिया राम।” इससे पहले उन्होंने कहा,“आज प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में आयोजित भंडारों में शामिल हुआ।”
आज प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में आयोजित भंडारों में शामिल हुआ। pic.twitter.com/vAM69RNNGl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 22, 2024
उन्होंने कल यहाँ एक कार्यक्रम में कहा कि पूरा देश राममय है। कई लोग प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं इसलिए हम सब लोग अपने-अपने तरीके से भगवान रामचंद्र जी की भक्ति करेंगे। पिछले कई दिनों से दिल्ली के अंदर कई कार्यक्रम चल रहे हैं। हम लोगों ने दिल्ली में कई जगहों पर सुंदरकांड का पाठ कराया था। अब हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया करेंगे।
यह भी पढ़ें- PHOTOS: कहीं से मिला ताला, तो कहीं से आई रामायण... राम मंदिर के लिए राम भक्तों ने दी भेंट
