सुलतानपुर: रामलला के दर्शन के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं रामभक्त, कड़ाके की ठंड भी नहीं डिगा पा रही हौसला

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर। कड़ाके की ठंड, बाधित यातायात के बाबजूद भी दूर दराज से शहर पहुंचे राम भक्त अयोध्या धाम के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। अयोध्या धाम के दर्शन की ललक लिए बस ट्रेन से सुलतानपुर पहुंचे राम भक्त अयोध्या की तरफ बाधित यातायात देख पैदल ही अयोध्या रवाना हो गए हैं।

रविवार को महाराष्ट्र से आए दो दर्जन युवक जब बस स्टेशन पहुचेे तो पता चला कि अयोध्या के लिए आवागमन बाधित है। राम लला का मन में दर्शन की अभिलाषा धूमिल नजर आई। लोगो के चेहरे पर निराशा देख साथी तुंग नारायण ने साथियों को पैदल यात्रा की सलाह दी। ट्रेन की सफर से थके होने के बाबजूद राम भक्तो में उत्साह भर गया। जय श्री राम के जयकारे लगाते राम भक्त पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े।

प्रयागराज से बस द्वारा सुलतानपुर पहुंचे महंत गिरिराज दास पैदल ही अपने चेले के साथ अयोध्या चल पड़े। सूचना के बाद भी राम भक्तों में इतनी आस्था है कि रविवार की सुबह से अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग से वाहनों की जगह पैदल चलने वालो का ही जत्था अयोध्या की तरफ जा रहा है।

बार्डर पर तैनात पुलिस रामभक्तों को कर रही वापस

सुलतानपुर अयोध्या के सीमा जमोली पर तैनात फोर्स पैदल जा रहे राम भक्तों को सड़क मार्ग से वापस कर रही है। लेकिन फ़िर भी रामभक्त गावों की पगडंडियों का सहारा लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं। राम भक्त अयोध्या के कितने समीप तक पहुंच पाते हैं यह तो सुरक्षा में लगी फोर्स पर निर्भर करता है। फिलहाल राम भक्तों में राम लला के दर्शन को लेकर उत्साह चरम पर है। 

Untitled-12 copy

यह भी पढ़ें: भव्य और दिव्य होगा त्रिवेणी पुष्प परिसर, घूमने वालों के लिए यहां हैं विशेष इंतजाम, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान!

संबंधित समाचार