संभल : दिखने लगा रामोत्सव का उल्लास, लहरा रहे भगवा ध्वज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बाजारों में दुकानों पर भगवा ध्वज का स्टाक, लोग कर रहे खरीदारी 

संभल, अमृत विचार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर संभल में भी तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है। बाजारों में दुकानों पर भगवा ध्वज का स्टाक है तो लोग भगवा ध्वज खरीदकर घरों और प्रतिष्ठानों पर लगा रहे हैं। दुकानदारों को 21 जनवरी को भगवा ध्वज की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। 

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हिंदू संगठनों ने समाज के लोगों से भगवा ध्वज लगाकर दिवाली मनाने का आग्रह किया है। जिसे लेकर बाजारों में जहां मिट्टी के दीये खरीदे जा रहे हैं, वहीं श्रीराम की आकृति वाले भगवा ध्वज की खरीदारी भी खूब हो रही है। संभल में पुरानी तहसील रोड पर कई दुकानों पर भगवा ध्वज से अलौकिक दृश्य नजर आ रहा है।

शहर के कई क्षेत्रों के अलावा सरायतरीन और हयातनगर में भी दुकानों पर भगवा ध्वज का स्टाक है। लोग न सिर्फ घरों और प्रतिष्ठानों पर भगवा ध्वज लगा रहे हैं बल्कि बाइकों पर भी भगवा ध्वज लगाने का काम किया जा रहा है। हर तरफ रामोत्सव मनाने को लेकर उल्लास का माहौल बना हुआ है। दुकानदारों को उम्मीद है कि रविवार को भगवा ध्वज की बिक्री जोर पकड़ेगी।

क्या बोले दुकानदार?
श्रीराम की आकृति वाले भगवा ध्वज की बिक्री खूब हो रही है। हमने करीब 25 हजार रुपये का माल दुकान में लगाया है। लोग तिरंगा से भी ज्यादा भगवा ध्वज खरीद रहे हैं। उम्मीद है कि रविवार को भगवा ध्वज की बिक्री तेजी पकड़ेगी।-गोपी देवल

रामोत्सव मनाने के लिए लोग भगवा ध्वज की मांग कर रहे हैं और खरीदारी भी शुरू हो गई है। 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का भगवा ध्वज है। अब देखते कि रविवार को कितना माल बिकता है।-कीर्ति सरन

ये भी पढ़ें : संभल : Hello! मैं गोल्डी बरार गैंग से बोल रहा हूं...भाजपा नेता कपिल सिंघल को मिली धमकी

संबंधित समाचार