रामलला प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत, कहा- हमारा सौभाग्य है कि हमें ईश्वर ने सद्बुद्धि दी
अयोध्या/लखनऊ। 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अयोध्या पहुंचीं चुकीं है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अयोध्या धाम के दर्शन जिन्हें होते हैं वो बहुत ज्यादा पुण्य कमाते हैं... हमारा सौभाग्य है कि हमें ईश्वर ने सद्बुद्धि दी है कि हम आएं और उनके दर्शन करें तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें दुर्बुद्धि दी है कि वो उनके दरबार में ना आएं और उन्हें ईश्वर के दर्शन ना मिलें।"
इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की झलक दिखाते हुए मूर्तिकार को उनके काम के लिए जमकर सराहा है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान राम की मनमोहक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने हमेशा जैसा सोचा था कि भगवान राम उसी तरह हैं और मेरी कल्पना इस मूर्ति के जरिये बयां हो गई है। अरुण योगीराज आप धन्य हैं।'
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिल्म, विज्ञान, लेखन और राजनीति समेत कई विधाओं से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में होंगे। इतना ही नहीं इस मौके पर अलग-अलग पंथों के साधु-संतों को भी अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया गया है।