बदायूं: छुट्टा गोवंश से किसान परेशान, संपूर्ण समाधान दिवस में किया प्रदर्शन
बिल्सी, अमृत विचार: खेत में फसल नष्ट करके किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने और जान के दुश्मन बने छुट्टा गोवंश से हर कोई परेशान है। सरकार भले ही गोआश्रय स्थित की बात कर रही है लेकिन धरातल पर स्थिति इससे जुदा है। जिससे परेशान किसानों ने शनिवार को बिल्सी में आयोजित संपूर्ण समाधान पहुंचकर प्रदर्शन किया और शिकायत की।
डीएम मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। वहीं नगर के सभासदों ने भी डीएम के समक्ष अपने समस्या रखी। बताया कि नगर पालिका परिषद बिल्सी की दुकानों पर कब्जा है। नगर में सफाई व्यवस्था भी चौपट हो गई है। डीएम ने सभी की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निस्तारित कराने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: महिला ने सांसद को बताया आवास लेने को दिए 30 हजार रुपये, शासन ने की बड़ी कार्रवाई...
