नोएडा: लापता उद्योगपति को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, इस वजह से खुद ही छोड़ा था घर

नोएडा: लापता उद्योगपति को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, इस वजह से खुद ही छोड़ा था घर

नोएडा। यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के सेक्टर-73 में 15 जनवरी से लापता एक उद्योगपति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक वह कर्ज से परेशान होकर घर छोड़कर खुद ही कहीं चला गया था। इस मामले में उसकी पत्नी ने तीन लोगों को नामित करते हुए सेक्टर-113 के थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। 

पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-73 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले आकाश सिंह की पत्नी छाया सिंह ने 17 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पति 15 जनवरी से लापता हैं। चंदन ने बताया कि छाया सिंह ने तीन लोगों पर उनके पति को अगवा करने का शक जाहिर किया था। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और उद्योगपति को बरामद करने के लिए पुलिस के कई दल गठित किए गए थे। उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली से आकाश सिंह को सकुशल बरामद कर लिया। 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आकाश सिंह ने बताया कि उनकी बुलंदशहर के सिकंदराबाद में फैक्ट्री है और उनके कारोबार में काफी घाटा हुआ, जिसके कारण वह करोड़ों के कर्ज में दब गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वह कर्ज से परेशान थे। इस वजह से वह घर छोड़कर चले गए थे। 

यह भी पढे़ं: बाराबंकी: कलयुग में सतयुग आने जैसा है, अयोध्या में भगवान का आना

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर