हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज से 25 जनवरी को उड़ान भरेगा 'नमो ड्रोन'
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में इन दिनों 'नमो ड्रोन' को लेकर तैयारियां जोरों पर है। आगामी 25 जनवरी को ड्रोन कोटाबाग सीएचसी केंद्र से ब्लड सैंपल लेकर आएगा। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस व प्रशासन से ड्रोन उड़ाने की अनुमति मांगी है।
केंद्र सरकार ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने और आपात स्थिति में दवा पहुंचाने के लिए नमो ड्रोन डिलीवरी शुरू की है। इसके तहत उत्तराखंड के हल्द्वानी, देहरादून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से एक साथ ड्रोन उड़ाने की तैयारी चल रही है।
25 जनवरी को तीनों मेडिकल कॉलेजों से ड्रोन एक साथ उड़ान भरकर अपने-अपने चिन्हित केंद्रों से चिकित्सा सामग्री लेकर आएंगे। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से ड्रोन उड़ान भरकर कोटाबाग सीएचसी केंद्र जाएगा और वहां से मरीज का ब्लड सैंपल लेकर आएगा। ड्रोन की सफल उड़ान के लिए कॉलेज प्रबंधन ने एसएसपी व डीएम को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।
ड्रोन सर्विसेज के सुचारू संचालन के लिए पुलिस व प्रशासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है। साथ ही जैम पोर्टल से ड्रोन के लिए टेंडर भी किया गया है। शुरुआत में ड्रोन को तीन माह के लिए ट्रायल पर डेली चार्ज पर लिया जाएगा।
- डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी
