अमेठी: प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर का घंटा हुआ चोरी, दान पात्र में रखे सारे रुपयों को चुरा ले गए चोर, हड़कंप
खुलासे में जुटी क्राइम ब्रांच, किया दावा- जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी
बाजार शुक्ल, अमेठी। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले बाजारशुक्ल में डाक बंगला रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आयी है। चोर ने मंदिर के दान पात्र के ताले को तोड़ दिया और हनुमान जी के चांदी का मुकुट सहित दान पत्र के रुपए चोरी कर लिए। सुबह-सुबह जिसने भी खबर सुनी वह हक्का-बक्का रह गया। पुलिस ने जल्द ही चोर को पकड़ लेने का दावा किया है।
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर की मंदिरों में साफ सफाई के साथ राम चरित मानस, सुंदर कांड जैसे तमाम तरह के पाठ कराने का शासन से निर्देश मिले है। लेकिन इस दौरान बाजार शुक्ल कस्बे के निकट डाक बंगला रोड पर भगवान हनुमान जी की प्राचीन मंदिर में चोरी की घटना से सनसनी फैल गयी।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह जब मंदिर पहुंचा तो देखा कि मंदिर के गेट के ताले टूटे हुए थे, और अंदर गया तो देखा कि मंदिर में दान पात्र का भी ताला टूटा हुआ था और सामान भी बिखरा हुआ था। पुजारी ने बताया कि दान पात्र में जो भी रुपए रखे हुए थे, चोरों ने सारे रुपए उठा लिए। साथ ही साथ मंदिर में लगे इनवर्टर व बैटरी भी अपने साथ उठा ले गए।
सुबह जब मंदिर के पुजारी को चोरी की घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही बाजार शुकुल की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है, पुलिस ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए सीओ मुसाफिरखाना व क्राइम ब्रांच टीम भी घटनास्थल पहुंच कर जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: सात समुन्दर पार से रामनगरी पहुंचीं विदेशी महिलाएं जप रही थीं रामनाम, प्राण प्रतिष्ठा में होगीं शामिल
