Farrukhabad News: ठंड के कारण लोहिया अस्पताल में मरीजों की भीड़, इस बीमारी से पीड़ित मरीज आ रहे अधिक
फर्रुखाबाद में ठंड के कारण लोहिया अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी है।
फर्रुखाबाद में ठंड के कारण लोहिया अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी है। ठीक हुए टीबी के मरीजों व उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए ख़तरनाक बनकर शीतलहर साबित हो रही है।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। पिछले एक पखवारा से यहां चल रही शीतलहर की बजह ठीक हुए टीबी के मरीजों को स्वांस रोग की दिक्कत हो गई है। उच्च रक्त चाप के रोगियों की संख्या में बेतहाशाद वृद्धि हुई है। यह कहना लोहिया अस्पताल के चेस्ट एवम टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. ध्रुवराज सिंह का है।
डाक्टर ध्रुवराज सिंह का कहना है कि शीतलहर वैसे तो सभी के लिए ख़तरनाक है। लेकिन सबसे ज्यादा ख़तरनाक टीबी के उन रोगियों के लिए साबित हो रही है। जिनकी टीबी इलाज के बाद ठीक हो चुकी है।
ऐसे रोगी अधिक सर्दी पड़ने की बजह से स्वांस रोग से पीड़ित हो गए हैं। इस तरह के 70 से 80 रोगी उनके पास रोज आ रहे हैं। डाक्टर ध्रुवराज बताते हैं कि स्वांस रोग से पीड़ित लोग बीड़ी, सिगरेट पीने पर उनकी जान भी जा सकती है। इसके साथ साथ ठंड से ब्लड प्रेसर के रोगियों की संख्या में बेतहाशा बृद्धि हुई है। बीपी के रोगियों को चाहिए वह ब्लड प्रेसर रोज नपवाते रहे। सर्दी में हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
.jpg)
स्वांस के रोगियों को चाहिए कि वह कैप्सूल को सूंघते रहे। शराब, सिगरेट का सेवन न करें। वहीं ब्लड प्रेशर के रोगी नियमित दवा लेते रहें। बीपी और स्वांस के रोगी घर न निकले। टहलना एक दम बंद कर दे। खाना खाने के बाद बिल्कुल न टहले। उनका कहना है कि लोहिया अस्पताल की ओपीडी में प्रति दिन 650 से 700 मरीज आ रहे है। जिनमे सबसे ज्यादा, स्वांस व उच्च रक्त चाप के रोगी आ रहे है। जिसकी वजह अधिक ठंड पड़ना है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Theft News: सर्दी में चोर मचाएं शोर, पुलिस गश्त पड़ी पस्त... आखिर इन चोरियों का कब होगा खुलासा
