अमरोहा : 20 तारीख तक चोरी व लूट की घटना का नहीं हुआ खुलासा तो सड़कों पर उतरेंगे व्यापारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बैठक कर व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर किया कोतवाली का घेराव

अमरोहा। हसनपुर नगर में व्यापारियों के यहां पांच दिन के अंदर तीन दुकानों में चोरी व एक मोबाइल लूट की घटना से नगर दहल उठा है। नगर वासी बदमाशों के भय से भयभीत हैं। व्यापारी संगठनों ने देर रात बैठक कर कोतवाली का घेराव करते हुए प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर 20 तारीख तक का खुलासे का समय दिया गया है। अगर खुलासा नहीं होता है तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।

गुरुवार की देर रात्रि नगर के सरकारी अस्पताल मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई जिला अध्यक्ष शिखर अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर नगर में कार्यरत सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य बिंदु नगर में पांच दिन में हुई तीन चोरियों का खुलासा न होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई थी। बैठक में सभी वक्ताओं द्वारा एक स्वर में कहा गया कि हम सब व्यापारी एक हैं और व्यापारी हितों के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

उन्होंने ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर में चोरी एवं लूट की वारदातें बड़ी है, जिससे व्यापारी वर्ग भयभीत है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर वार्ता की जाए बैठक के बाद सभी व्यापारी कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार से वार्ता की। वार्ता के दौरान व्यापारी नेताओं ने साफ लफ्जों में कहा कि अगर नगर में हुई तीनों चोरियों का खुलासा 20 जनवरी तक नहीं हुआ तो 23 जनवरी से व्यापारी आंदोलन करने को सड़कों पर उतर आएगी जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी कोतवाली पुलिस की होगी।

इसी बीच व्यापारी नेताओं द्वारा पुलिस क्षेत्र अधिकारी का फोन मिलाकर वार्ता करनी चाहिए तो व्यापारियों का फोन रिसीव नहीं हो पाया जिससे व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। इस मौके पर मुकेश गुप्ता, मुकेश गोयल, अंकुर अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, शिखर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, संदीप गुप्ता, मोहित अग्रवाल, वेद प्रकाश यादव, मनोज गोयल, विवेक शर्मा, भारत लाल प्रजापति, तरुण अग्रवाल, विशाल दीप गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुमित अग्रवाल, कुलदीप वैश्य, नरेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अतुल अग्रवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की शहर में भी धूम, उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह

संबंधित समाचार