मुरादाबाद : आकाश ग्रीन फ्लैट में लगी आग, मचा हड़कंप...कॉलोनी के लोगों ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आकाश ग्रीन के फ्लैट के प्रथम फ्लोर पर सी-204 के आवास में लगी आग से सामान जलकर राख

मुरादाबाद। सिविल लाइन में राम गंगा विहार में सीएल गुप्ता इंस्टीट्यूट के पास चार मंजिला बिल्डिंग (आकाश ग्रीन) में शुक्रवार तड़के आग लग गई। गनीमत रही कि फ्लैट के लोगों की सूझबूझ से गैस सिलेंडर फटने से बच गया तो बड़ी अनहोनी टल गई। हॉल में फंसी बच्ची को खिड़की से निकालकर बचाया। आकाश ग्रीन के प्रथम फ्लोर पर आवास सी-204 में शिशिर सक्सेना व उनकी पत्नी गीता और 6-7 साल की बेटी रहती है। शिशिर दिल्ली रोड पर वैंकेट हॉल में प्रबंधन का कार्य देखते हैं। वह सुबह चार बजे के दौरान वैंकेट हॉल से लौटकर अपने घर पहुंचे थे और फिर सुबह देर तक सो गए थे। सुबह के नौ बजे के दौरान जब गीता को धुआं से दुर्गंध आई तो वह कमरे से बाहर हॉल में आई और देखा आग लगी है।

हालांकि, शिशिर की पत्नी गीता फ्लैट के हॉल का दरवाजा खोलकर धुआं निकालने का प्रयास किया लेकिन, धुआं इतना अधिक था कि वह दरवाजे की सिटकनी देख नहीं पाई और बेसुध होने लगी थीं। ऐसे में उन्होंने शोर मचाया तो सामने के अन्य फ्लैट के लोग बाहर निकले तो देखा शिशिर सक्सेना के फ्लैट के हॉल की खिड़कियों से काला धुआं निकल रहा था। इन लोगों ने पहले उनकी बेटी नन्नी को खिड़की से निकाल कर सुरक्षित किया। फिर लोगों ने बालकनी से ही बाल्टियों से पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया।

गीता ने बताया कि उनके पति शिशिर हॉर्ट के रोगी हैं, इसलिए उन्होंने तुरंत उन्हें घटना नहीं बताई थी। लेकिन, धुआं के प्रभाव से वह भी जग गए और उनके उल्टियां होने लगी थीं। उधर, कुछ देर बाद धुआं कम हुआ तो फ्लैट के लोगों ने शिशिर के फ्लैट के हॉल का दरवाजा तोड़ा और देखा कि फ्रीज जलकर राख हो चुका था। उन लोगों ने तुरंत गैस सिलेंडर को वहां से हटाया। दीवारें धुआं से काली हो गई थी। शीशे चिटक गए थे। पूरे हॉल में काला धुआं ही धुआं था।


चार मंजिला फ्लैट में आग से बचाव के इंतजाम नहीं
फ्लैट में रहने वाले परिवारों की शिकायत है कि इस चार मंजिला आकाश ग्रीन कॉलानी में आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं। हालांकि पाइप लगे हैं, लेकिन उसमें पानी की सप्लाई नहीं है। न ही आग से बचाव वाले कोई उपकरण लगे हैं। 

पिछले साल भी लगी थी आग
फ्लैट में निवास कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले साल भी सुबह के समय आकाश ग्रीन कॉलोनी के तीसरे फ्लोर पर आग लगी थी। यह फ्लैट पुलिस विभाग के कांस्टेबल का है। इनके यहां आग लगने से फ्रीज, स्लाइडर, गेट आदि जलकर राख हो गया था। इसके बाद भी आकाश ग्रीन या अन्य जिम्मेदार नहीं चेते हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्राचीन शिव मंदिर में मारे गए पुजारी का हुआ अंतिम संस्कार, पुलिस खाली हाथ

संबंधित समाचार