बहराइच: एलईडी से सजीव प्रसारण के साथ होगा दीपोत्सव कार्यक्रम, रामभक्तों का उत्साह चरम पर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

क्षेत्र के मंदिरों को सजवाने में जुटे पदाधिकारी

जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यकर्मों की विस्तृत रूपरेखा की तैयारी अंतिम चरण में है। जिसमें एलईडी से सजीव प्रसारण, संकीर्तन, रामायण पाठ, विशाल भण्डारा, सम्मान समारोह एवं सायंकाल भव्य दीपोत्सव के कार्यक्रम शामिल हैं।

22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जरवलरोड बाजार समेत पूरे क्षेत्र में उल्लास चरम पर है। विभिन्न कार्यक्रमों को अलग अलग स्थानों पर आयोजित कर पूरे  वातावरण को सात्विक एवं राममय बनाए जाने की तैयारी चल रही है। जरवलरोड बाजार निवासी ब्लाक प्रमुख विपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तूफानी चौराहे पर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रांगण में विशाल भण्डारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें पांच हजार से अधिक राम भक्तों के भोजन प्रसाद की व्यवस्था के अलावा एक एलईडी पर प्राण प्रतिष्ठा के सजीव प्रसाण की व्यवस्था बनाई गई है।

आरपीएस माडर्न पब्लिक इंटर कालेज जरवल रोड के प्रबंधक रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय परिसर में प्रातःकाल से सुन्दर काण्ड पाठ एवं हवन इत्यादि के बाद विद्यालय परिवार की ओर से विशाल जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें सनातन धर्मी विभिन्न संगठनों के सैकड़ो लोग प्रतिभाग कर पूरे क्षेत्र में श्री राम के ध्वज को लेकर क्षेत्र में भ्रमण कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शंखनाद एवं‌प्रसार करेंगे। गायत्री परिवार ट्रस्ट जरवलरोड के प्रबंध ट्रस्टी ओम प्रकाश अवस्थी ने बताया कि गायत्री मंदिर जरवलरोड के प्रांगण में प्रात: सामूहिक हवन एवं गायत्री मंत्र जप के बाद सुन्दर कांड एवं शाम को दीप यज्ञ आयोजित है। अशोक कुमार अभय कुमार जैन वस्त्र विक्रेता जरवलरोड की ओर से जैन मंदिर प्रांगण में भव्य आयोजन एवं जुलूस के स्वागत सहित प्रसाद वितरण की तैयारी चल रही है।

पूरे क्षेत्र के सभी मठ मंदिरों की साफ सफाई, रंगाई पुताई का कार्य पूरा कर चमकाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामूहिकता का भाव प्रबल है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज राव, दीपचंद गुप्ता, शिवनारायन सोनी, जिला मंत्री संजय राव, सालिक राम सोनी, संजय सोनी राहुल सोनी सुरेश चंद गुप्ता, अजय फैजाबादी, विनोद शुक्ला, मोहित  पोरवाल, सोमेश प्रताप सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, राम लौटन जायसवाल, बाबू सिंह राम कृपाल ‌शुक्ला,‌प्रिंस तिवारी, सुभाष चन्द्र गुप्ता, राजन सोनी चंदन सोनी अखिलेश गुप्ता, बनारसी दास गुप्ता, श्री कांत यादव, पप्पू सिंह, जीतू सरदार, ओमकार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, पप्पू गुप्ता गिरीश चंद्र शर्मा, महेंद्र गुप्ता, पंकज कुमार सोनी,रवि शुक्ला, संतोष सोनी पंकज कुमार मिश्रा, सुमित गुप्ता, रामू गुप्ता, चंदन गुप्ता, लक्ष्मण कुशवाहा, गंगा सिंह मोनू, मोनू पंडित, चन्द्र कुमार जैन, गिरिजेश  शुक्ला, सन्नो शुक्ला माधव शुक्ला आदि का योगदान है।

Untitled-37 copy

यह भी पढे़ं: रामोत्सव-2024: आगन्तुकों की सेवा के लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की टेंट सिटी तैयार, प्रतिदिन बन रहा 2000 लोगों का भोजन

संबंधित समाचार