दिनेशपुर: बैखौफ चोरों ने दो प्रतिष्ठानों से उड़ाई लाखों रुपये की नगदी 

दिनेशपुर: बैखौफ चोरों ने दो प्रतिष्ठानों से उड़ाई लाखों रुपये की नगदी 

दिनेशपुर, अमृत विचार। कोहरे की आड़ में बैखौफ चोरों ने दो प्रतिष्ठानों के शटर के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नगदी उड़ा ली। जबकि क्षेत्र में पुलिस की गश्त रहती है। इधर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है। दुकानदारों में इस वारदात से गुस्सा है।

मंगलवार अर्धरात्रि गदरपुर- मटकोटा मार्ग पर चोरों ने घने कोहरे का फायदा उठाते हुए बजरंग कंस्ट्रक्शन एंड टाइल नेतानगर के प्रतिष्ठान के शटर का ताला तोड़ शटर उठाकर गल्ले में रखी 20 हजार की नगदी व कंपनी से मिले उपहार में सोने व चांदी के सिक्के उड़ा लिए।

सुबह 8 बजे प्रतिष्ठान में काम करने वाले ई रिक्शा चालक ने दुकान स्वामी गोविंद सिंह खोलिया को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रतिष्ठान स्वामी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। दुकान स्वामी गोविंद सिंह खोलिया ने बताया कि नगदी व कंपनी से उपहार में मिले सोनी व चांदी के सिक्के मिलाकर एक लाख बीस हजार रुपए की चोरी हुई है। चोरों ने रात्रि 2 बजे के आसपास 100 मीटर दूरी पर साना सीमेंट स्टोर चंडीपुर में ताला तोड़कर गल्ले से नगदी एवं कंपनी से उपहार में दिए सोने व चांदी के सिक्के चोरी कर लिए।

प्रतिष्ठान स्वामी सुभाष साना ने पुलिस को दी तहरीर में एक लाख पंद्रह हजार की चोरी होना बताया है। दोनों प्रतिष्ठान स्वामियों ने थाने में तहरीर दे दी है। मौके पर पहुंचे एसआई प्रदीप भट्ट व पुलिस टीम ने दोनों प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे एवं आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

सीसीटीवी कैमरे में दोनों प्रतिष्ठानों में चोरी की वारदात में एक ही कपड़ों में तीन नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं। विधित हो तीन जनवरी की अर्धरात्रि में तीन चोरों ने सम्राट मेगावाट दुर्गापुर में हुई नगदी एवं सामान जो लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया था। लेकिन पुलिस अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरी की बढ़ रही वारदात से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को अज्ञात चोरों का भय सता रहा है।

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल