लालकुआं: कांग्रेस नेता पर हमला करने वाले तीन आरोपी दबोचे

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

लालकुआं, अमृत विचार। कांग्रेस नेता कमल दानू पर कथित जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनकी निशानदेही पर इंद्रानगर बिंदुखत्ता से नकली तमंचा व लोहे की रॉड भी बरामद की गई है। 

गत दिवस युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमल सिंह दानू निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता ने कोतवाली लालकुआं में 15 जनवरी को भगत सिंह दरियाल, सतीश सनवाल, सचिन दानू सहित आधा दर्जन युवकों के खिलाफ  मारपीट कर जान से मारने की नीयत से तमंचे के 02 राउंड फायर किए जाने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

मामले में कोतवाली लालकुआं ने आरटीओ रोड बिलियर्ड बिल्डिंग हल्द्वानी से भगत सिंह दरियाल, सतीश सनवाल औऱ सचिन सिंह दानू को गिरफ्तार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गत शाम पश्चिमी राजीव नगर राजीव घोड़ानाला रेलवे फाटक के पास घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

साथ ही घटना के बाद विकासपुरी रोड, देवी मंदिर के समीप सैमल के पेड़ के नीचे से नकली पिस्टल और लोहे के पाइप को पत्ते और झाड़ियां में ढककर छिपा दिया था। उन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता, कांस्टेबल आनंदपुरी, वीरेंद्र रौतेला, चंद्रशेखर मल्होत्रा और कांस्टेबल कमल बिष्ट शामिल थे।

संबंधित समाचार